Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Luv Story: कब और कैसे शुरू हुई थी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लव स्टोरी, सुने रणबीर की जुबानी

Ranbir Kapoor

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Luv Story: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor) ने साल 2022 में इंटीमेट वेडिंग की थी. इस कपल की एक प्यारी सी बेटी राहा कपूर है. फैंस रणबीर और आलिया की जोड़ी को काफी लाइक करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं रणबीर की लाइफ में आलिया की एंट्री कैसे हुई थी. रणबीर कपूर ने खुद एक इंटरव्यू में आलिया संग अपने इश्क की दास्तान का खुलासा किया है.

दरअसल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) हाल ही में निखिल कामथ के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे. इस दौरान ‘एनिमल’ एक्टर ने आलिया के साथ अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया और बताया कि ये कैसे शुरू हुई थी.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने कहा, ”मैं बहुत लकी हूं कि मैंने ऐसे इंसान से शादी की, जिसके मैं एक दोस्त के रूप में बेहद करीब हूं. वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त है और मैं वास्तव में इसके मामले में भाग्यशाली हूं. वह एक इंसान के तौर पर बहुत रंगीनमिज़ाज है, वह मुझसे 11 साल छोटी है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रणबीर (Ranbir Kapoor) ने आगे कहा, “ये मजेदार है, मैं पहली बार आलिया से तब मिला था जब वह नौ साल की थी, और मैं 20 साल का था, हमने एक फिल्म के लिए एक साथ फोटो शूट किया था जिसे संजय लीला भंसाली बनाना चाहते थे, जिसका नाम बालिका वधू था. वह पहली बार था जब मैं उससे मिला था.”

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने ये भी खुलासा किया कि ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के दौरान उनकी पहली फ्लाइट में ही उन्होंने डेटिंग शुरू की थी. उन्होंने कहा, “यह 2018 की बात है, हमने ‘ब्रह्मास्त्र’ नाम की फिल्म पर काम करना शुरू किया. ‘ब्रह्मास्त्र’ पर हमने सबसे पहला काम यह किया कि हम एक मूवमेंट कोच के साथ काम करने के लिए तेल अवीव गए. और फ्लाइट पर ही हमारा रोमांस शुरू हुआ. वह पहला दिन, ये चालू था हम साथ रहने लगे. वह अकेली रहती थी, मैं अकेला रहता था.”

आलिया भट्ट ने भी कॉफी विद करण के दौरान इस फ्लाइट के बारे में भी बात की थी. उन्होंने उस समय को याद करते हुए कहा था, “जब मैं बहुत लंबे समय के बाद अकेली थी, तो मेरे आस-पास के सभी लोग, मेरी बहनें और दोस्त कहते थे कि तुम और वह (रणबीर) एक साथ रहने वाले हैं. हमने अपनी फ्लाइट में इसके बारे में बात की. हम एक साथ बैठे थे और तभी उनकी सीट में कुछ गड़बड़ी हो गई. बाद में उनकी सीट ठीक हो गई और जब हमने नोट्स एक्सटेंज किये. वाइब वहीं से शुरू हुई और बाकी हिस्ट्री है.”

Must Read: जाने कैसे शुरू हुई थी Alia Bhatt-Ranbir Kapoor की लव स्टोरी

उसी पॉडकास्ट में, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने यह भी बताया कि उन्हें अपनी पत्नी में सबसे ज्यादा क्या पसंद है.

उन्होंने कहा, “आलिया वह शख्स है जिससे मैं कई सालों से मिला हूं और मैं जानता था कि यह शख्स खास है. एक एक्टर (Ranbir Kapoor) के रूप में, एक कलाकार के रूप में, एक व्यक्ति के रूप में, एक बेटी के रूप में, एक बहन के रूप में मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है और वह वास्तव में मुझे मुस्कुराती हैं. मुझे उनके साथ छुट्टियों पर जाना पसंद है, लेकिन मुझे उनके घर आना ज्यादा पसंद है. वह एक बहुत महत्वाकांक्षी लड़की है, वह अपने काम के लिए बहुत पैशनेट है. वह एक ओवरअचिवर हैं.”

बता दें कि आलिया और रणबीर की शादी को अब दो साल से ज्यादा हो चुके हैं और इस पीरियड के दौरान उनका रिश्ता और मजबूत हुआ है.