Alia Bhatt in Met Gala: मेट गाला में आलिया भट्ट ने गिराई हुस्न की बिजलियां, वायरल हो रही तस्वीरें
Alia Bhatt in Met Gala: 6 मई को न्यूयॉर्क शहर के द मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट में मेट गाला 2024 का आगाज हुआ। दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट में हाॅलीवुड से लेकर बाॅलीवुड समेत कई हसीनाओं ने शिरकत की लेकिन सारी लाइमलाइट एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने ली।
विदेशी धरती पर आलिया (Alia Bhatt) ने अपने हुस्न की बिजलियां गिराईं हैं। पिछले साल मेट गाला में मोतियों से सजे गाउन में शानदार शुरुआत करने के बाद एक्ट्रेस ने लगातार दूसरी बार इस इवेंट की शोभा बढ़ाई।
View this post on Instagram
आलिया (Alia Bhatt) ने मेट गाला 2024 के लिए एक खूबसूरत साड़ी पेयर की। डिजाइनर सब्यसाची की फ्लोरल साड़ी में आलिया किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहीं।
हेयरस्टाइल
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने मेट गाला 2024 के अपने इस साड़ी लुक के साथ हेयर और मेकअप भी खास चुना। आलिया का हेयरस्टाइल एक मेसी चोटी लुक था जो बेहद प्यारा लग रहा था। उन्होंने सिर पर मांग टीका के साथ पट्टी स्टाइल की एक्सेसरी सिर पर लगाई हुई थी जो बेहद खूबसूरत लग रही थी।
मेकअप
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने लाइट मेकअप के साथ लिप्सटिक का भी बेहद खूबसूरत और नैचुरल शेड चुना। उन्होंने कानों में बड़े-बड़े ईयररिंग्स पहने थे। आलिया ने गले में कोई नेकलेस नहीं पहना था। हाथों की उंगलियों में खूब सारी खूबसूरत अंगूठियां पहनी हुई थीं। ओवरऑल आलिया भट्ट का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था और सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा था।