
Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding: राधिका को ब्याहने जाएंगे मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी, मार्च में होगी हाई प्रोफाइल वेडिंग

Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding: अंबानी परिवार में जल्द ही बैंड बाजे की गूंज सुनाई देने वाली है। मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी जल्द ही दूल्हा बनने जा रहे हैं। हाल ही में लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant) संग अनंत की शादी का कार्ड सामने आया, जिसमें कपल की वेडिंग डेट का खुलासा हुआ है। साथ ही अन्य डिटेल्स भी सामने आई है।
कार्ड के मुताबिक, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant) का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन 1, 2 और 3 मार्च 2024 को जामनगर, गुजरात में होगा। कपल की शादी का कार्डजंगल थीम पर है। कार्ड के ऊपरी हिस्से में हिंदी में दोनों का पहला अक्षर लिखा हुआ है। बीच में अंबानी और मर्चेंट परिवार का नाम लिखा है।
View this post on Instagram
कार्ड के अलावा नीता और मुकेश ने मेहमानों के लिए हाथ से लिखा हुआ इन्विटेशन भी भेजा है, जिसमें उन्होंने प्री-वेडिंग फंक्शन के सभी डिटेल्स दी है।
बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant) ने पिछले साल 2023 में सगाई की थी और अब जल्द ही दोनों की शादी होने जा रही हैं।
मुकेश अंबानी का बॉलीवुड जगत से खास नाता है। ऐसे मे उनके बेटे की शादी में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों के आने की उम्मीद है।