Anant-Radhika Pre Wedding: राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग में बॉलीवुड हसीनाओं ने किया ग्रेंड वेलकम, देखें वीडियो

Anant-Radhika

Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika) के प्री-वेडिंग फंक्शन्स का आज आखिरी दिन था. ऐसे में कपल के लिए जामनगर में आज महा आरती रखी गई थी. महा आरती की झलकियां अब सामने आने लगी हैं जिसमें होने वाली दुल्हनिया राधिका मर्चेंट का शाही अंदाज में वेलकम होता दिखाई दे रहा है. इस दौरान राधिका का खूबसूरत डांस भी देखने को मिला.

अनंत-राधिका (Anant-Radhika) के प्री-वेडिंग बैश के तीसरे दिन के जो वीडियोज सामने आए हैं उसमें अंबानी फैमिली से लेकर सभी मेहमानों को ट्रेडिशनल अटायर पहने देखा जा सकता है. महा आरती में राधिका मर्चेंट ने ग्रैंड एंट्री ली. मेहमानों ने आरती देते हुए राधिका मर्चेंट का वेलकम किया.

अनंत अंबानी को होने वाली दुल्हनिया ने डेडिकेट किया डांस

वीडियो में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, श्लोका मेहता और ईशा पिरामल को राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika) का तालियां बजाकर वेलकम करते देखा जा सकता है. इसके बाद राधिका देखा तेनू पहली पहली बार वे गाने पर डांस करते हुए स्टेज तक गईं, जहां अनंत उनका इंतजार कर रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

साड़ी में दिखीं कपूर सिस्टर्स

जाह्नवी कपूर ने महा आरती के लिए पीच कलर की साड़ी पहनी. उनके साथ उनकी बहन खुशी बनारसी साड़ी में नजर आईं. जाह्नवी कपूर को रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिकर पहाड़िया और एक्टर वेदांत रायना के साथ इवेंट में एंट्री लेते देखा गया.

कियारा ने दिए श्लोका संग पोज

कियारा आडवाणी ने भी महा आरती के लिए साड़ी पहनी. गोल्डन साड़ी पहने एक्ट्रेस बेहद हसीन लग रही थीं. फंक्शन के दौरान वे श्लोका मेहता संग पोज देती दिखीं. गोल्डन लहंगे और मल्टी कलर दुपट्टे के साथ हैवी जूलरी पहने मुकेश अंबानी की बड़ी बहू काफी खूबसूरतच लग रही थीं.

Must Read: Indian Idol 14 Winner: वैभव गुप्ता ने जीता ‘इंडियन आइडल 14’ का खिताब, जाने प्राइज मनी

3 दिन के प्री-वेडिंग बैश में पहुंचे देश-दुनिया के दिग्गज

बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika) का प्री-वेडिंग बैश 1 मार्च से शुरू हुआ था जो कि 3 मार्च को खत्म हो गया है. इस दौरान देश-दुनिया के दिग्गज सितारों ने शिरकत की. खबरों के मुताबिक अब कपल इसी साल 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेगा.