Ananya Panday and Aditya Roy Kapur Breakup: अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का टूटा 2 साल पुराना रिश्ता, दोस्त ने कंफर्म किया ब्रेकअप

Ananya Panday and Aditya Roy Kapur

Ananya Panday and Aditya Roy Kapur Breakup: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर (Ananya Panday and Aditya Roy Kapur) को लेकर लंबे समय से चर्चा थीं कि कपल रिलेशनशिप में है हालांकि दोनों स्टार्स ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि 2 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने अपनी-अपनी राहें अलग कर ली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब एक महीने पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया है। उनके एक करीबी दोस्त ने उनका ब्रेकअप कंफर्म किया है।

अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर (Ananya Panday and Aditya Roy Kapur) के एक करीबी दोस्त ने बताया कि कपल ने मार्च में ही ब्रेकअप कर लिया था।सोर्स ने कहा-‘लगभग एक महीने पहले उनका ब्रेकअप हो गया।वे काफी अच्छे चल रहे थे और ब्रेकअप हम सभी के लिए एक सदमे की तरह था। वे एक-दूसरे को लेकर सिंसेयर हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि आदित्य से ब्रेकअप होने के बाद अनन्या (Ananya Panday and Aditya Roy Kapur) काफी हर्ट हैं लेकिन वे आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं।वह अपने नए दोस्त के साथ समय बिता रही हैं।वहीं आदित्य भी मूव ऑन करने की कोशिश कर रहे हैं।

करीब एक महीना पहले अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक हाथ से लिखा हुआ नोट शेयर किया था। इस नोट में एक्ट्रेस ने अपनी सीख और दर्द के बारे में बात की थी। उनके पोस्ट में लिखा था, ‘अगर ये वास्तव में आपके लिए है तो आपके पास वापस आ जाएगा। अगर ये सिर्फ जाने के लिए था तो आपको सबक सिखाने के लिए था, जिसे आप सिर्फ अपने दम पर ही सीख सकते हैं। अगर ये वास्तव में आपके लिए है तो लौट आएगा। भले ही आपने इसे दूर धकेल दिया हो, भले ही आप इनकार कर रहे हों।’ इसी नोट के बाद से आदित्य से उनके ब्रेकअप की खबर बाहर आई थी।

Must Read: Sara Ali Khan and Veer Pahariya: जाह्नवी-सारा का एक ही होगा ससुराल, वीर पहाड़िया संग हुआ सारा अली खान का पैचअप

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर (Ananya Panday and Aditya Roy Kapur) करीब दो साल से रिलेशनशिप में थे।दोनों को कई बार एक साथ वक्त गुजारते स्पॉट किया जा चुका है। अनन्या और आदित्य के डेटिंग रुमर्स पर तब मुहर लगी थी जब ‘कॉफी विद करण 8’ में करण जौहर ने सारा अली खान से पूछा था कि अनन्या के पास एक ऐसी चीज क्या है जो उनके पास नहीं है। उस समय सारा ने कहा था- ‘ए नाइट मैनेजर’ जो कि आदित्य की हिट वेब सीरीज़ ‘द नाइट मैनेजर’ की तरफ इशारा था।