
Ananya Panday New House: अनन्या पांडे ने धनतेरस पर मुंबई में खरीदा नया घर, गृह प्रवेश की तस्वीरें आईं सामने

Ananya Panday New House: इस वक्त हर कोई त्योहारों को जश्न में डूबा है. 12 नवंबर को देशभर में दिवाली मनाई जाएगी. वहीं, आज धनतेरस भी आम लोगों से लेकर सेलेब्स खूब धूम-धाम से मना रहे हैं. इस धनतेरस पर एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने भी एक बेहद कीमती चीज खरीदी है, जिसके साथ उनकी दिवाली और भी खास होने वाली है.
अनन्या ने शेयर की गृहप्रवेश की फोटोज
दरअसल, अनन्या पांडे ने मुंबई में अपना खुद का एक बेहद आलीशान घर खरीदा है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की है. अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने अपने घर के गृह प्रवेश की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. पहली फोटो में एक्ट्रेस पूजा के लिए बने मंदिर के पास हाथ जोड़े बैठी हैं. अगली स्लाइड में अनन्या ने एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वे अपने घर के बाहर नारियल फोड़ती नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरा खुद का घर…इस नई शुरूआत के लिए आप सबके प्यार और अच्छी वाइब की जरूरत है. सभी को धनतेरस की शुभकामनाएं’.
View this post on Instagram
बेटी की कामयाबी पर मां ने यूं दी बधाई
बता दें कि, अनन्या (Ananya Panday) के इस कामयाबी पर उन्हें ढेरों बधाईयां भी मिल रही हैं. उनकी मां भावना से लेकर शिल्पा शेट्टी और कजिन अलायना पांडे तक एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. अनन्या की मां भावना ने कमेंट कर लिखा- ‘तुम पर गर्व है.’ शिल्पा ने कमेंट कर लिखा है- ‘बहुत बधाई मेरी प्यारी अनन्या’. वहीं, अलाया ने लिखा है- ‘इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकती. बहुत बधाई अनना’.
इस फिल्म में नजर आई थीं अनन्या पांडे
वर्क फ्रंट की बात करें तो, अनन्या पांडे (Ananya Panday) आखिरी बार आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में नजर आई थीं. उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस दिनों एक्ट्रेस आदित्य रॉय कपूर संग अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
Must Read: ब्लैक साड़ी में बला की खूबसूरत लगीं Tejasswi Prakash