
Anasuya Sengupta in in Cannes: अनसूया सेनगुप्ता ने मारी बाजी, कांस में बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीतने वाली बनीं पहली भारतीय

Anasuya Sengupta in in Cannes: बल्गेरियाई निर्देशक कॉन्स्टेंटिन बोजानोव की फिल्म ‘द शेमलेस’ की लीड एक्ट्रेस अनसूया सेनगुप्ता (Anasuya Sengupta) ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। एक्ट्रेस को अन सर्टन रिगार्ड कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। कोलकाता की रहने वाली सेनगुप्ता इस कैटेगरी में अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं और ये भारत के लिए गर्व की बात है। इस अचीवमेंट के लिए सेनगुप्ता को लगातार बधाइयां मिल रही हैं।
View this post on Instagram
‘द शेमलेस’ का प्रीमियर 17 मई को कांस में हुआ था। इस फिल्म में शोषण और परेशान करने वाली दुनिया की कहानी दिखाती है, जिसमें दो महिलाओं का दुख-दर्द दिखाया जाता है। वहीं दोनों समाज की बेड़ियों को उतार फेंकना चाहती हैं। सेनगुप्ता ने इस फिल्म में रेनुका का किरदार (Anasuya Sengupta) निभाया है जो एक पुलिसकर्मी की चाकू मारकर हत्या करने के बाद दिल्ली से भाग जाती है।
बता दें कि अनसूया सेनगुप्ता (Anasuya Sengupta) ने नेटफ्लिक्स के शो ‘मसाबा मसाबा’ का सेट डिजाइन किया था। उन्होंने प्रोडक्शन डिजाइनर और अब एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाई है।