
Anil Kapoor son Harshvardhan Kapoor trolled: डेविड बेकहम के साथ फोटो शेयर कर ट्रोल हुए अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर

Anil Kapoor son Harshvardhan Kapoor trolled: सोनम कपूर ने दिवाली के खास मौके पर लेजेंड्री फुटबॉलर डेविड बेकहम के लिए एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया, जहां फिल्मी सितारे भी शामिल हुए. वहीं इंटरनेशनल स्टार के मिलकर बी-टाउन के सभी सितारों काफी खुश नजर आएं.
ऐसे में लेगेंनड्री फुटबॉलर ने सभी के साथ जमकर तस्वीरें भी क्लिक करवाईं. वहीं सेलेब्स ने डेविड के साथ अपनी इस खूबसूरत मुलाकात को सोशल मीडिया पर भी शेयर भी किया है.
डेविड बेंचकाम संग फोटो शेयर कर बुरी तरह ट्रोल हुए थे हर्ष वर्धन
ऐसे में भला सोनम कपूर के भाई हर्ष वर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) कैसे पीछ रह सकते थे. उन्होंने भी ने भी लेगेंनड्री फुटबॉलर के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. लेकिन इस फोटो को शेयर करने के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. वहीं अब एक्टर ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है.
Must Read: Tiger 3 Box Office Collection: 5 दिन क्या 500 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गई फिल्म टाइगर 3
एक्टर ने दिया मुंहतोड़ जवाब
किसी ने यूजर ने उनके पोस्ट पर कमेंट कर लिखा था कि ‘उसने ये नहीं पूछा तू कौन है?’ तो इसपर एक्टर (Harshvardhan Kapoor) ने करारा जवाब देते हुए कहते हैं कि भाई वो मेरे घर आया है. तू कौन है.’बता दें कि इस तस्वीर को शेयर करते हुए हर्ष ने कैप्शन में लिखा था कि ‘चूंकि इस पार्टी में मैं ही एक ऐसा इंसान था जिसने इनकी सारी मैच देखी है. मैंने उनको बहुत फॉलो करता हूं. ऐसे में मुझे लगा कि इनके साथ एक फोटो खिंचवानी तो बनती है. जैसे सभी लोग फोटो शेयर कर रहे हैं, मैंने भी की है.’
हर्षवर्धन (Harshvardhan Kapoor) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल कर चुके अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वह लीड रोल में दिखाई देंगें.