Animal Advance Booking: ओपनिंग डे पर धमाल मचाएगी ‘एनिमल’ एडवांस बुकिंग में हुआ इतना कलेक्शन
Animal First Day Box Office Collection : रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है. जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा रहा है. रणबीर और बॉबी देओल (Bobby Deol) स्टारर ये फिल्म 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. लेकिन इससे पहले फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर तगड़ा कलेक्शन करेगी. नीचे जानिए आंकड़े…..
फिल्म के ट्रेलर ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी ‘एनिमल’ (Animal) में रणबीर कपूर का धांसू अवतार देखने को मिला है. वहीं फिल्म में बॉबी देओल के लुक ने भी फैंस को दीवाना बना रखा है. खबरों की मानें तो फिल्म में बॉबी देओल एक गूंगे का रोल निभा रहे हैं. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, तभी से दर्शकों में फिल्म देखने की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है.
पहले दिन इतना कलेक्शन कर सकती हैं ‘एनिमल’
‘एनिमल’ (Animal) की एडवांस बुकिंग संडे को शुरू हो सकती है. इसी बीच फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि रणबीर कपूर और बॉबी देओल की ये धमाकेदार जोड़ी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की इंडिया ग्रॉस ओपनिंग करने वाली है.
रणबीर के अलावा फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
बात करें फिल्म की तो ‘एनिमल’ (Animal) में रणबीर कपूर के साथ पहली बार साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. जो फिल्म में एक्टर की गर्लफ्रेंड का रोल निभा रही हैं. फिल्म में इन दोनों के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं. ‘एनिमल’ का डायरेक्शन शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने किया है.
यूएसए में शुरू हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग
जानकारी के अनुसार यूएसए में ‘एनिमल’ (Animal) की एडवांस बुकिंग 172 लोकेशन पर शुरू हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक फिल्म के करीब 1100 टिकट्स बिक भी गए हैं. फिल्म वहां करीब 16 लाख का बिजनेस कर चुकी है.