Ankita Lokhande and Vicky Jain: अंकिता लोखंडे संग मां के बर्ताव पर खुलकर बोले विक्की जैन, जाने क्या कहा?

Ankita Lokhande and Vicky Jain

Ankita Lokhande and Vicky Jain in BB17: ‘बिग बॉस 17’ का हिस्सा रहे विक्की जैन-अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande and Vicky Jain) ने शो में तो अपनी शादी की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी है। दोनों के बीच शो में काफी लड़ाई झगड़े देखने को मिले। वहीं शो में विक्की की मां ने एंट्री की और अंकिता और उनकी सास के बीच भी तनाव देखने को मिला।

उस दौरान विक्की की मां ने कहा था कि जब तुमने विक्की को लात मारी थी तो उस वक्त विक्की के पापा ने तुम्हारी मम्मी को फोन करके कहा था कि क्या तुम भी अपने पति को ऐसे ही लात मारती थी। ये सुनकर अंकिता को अच्छा नहीं लगा था। उन्होंने अपनी सास को वहीं चुप कराते हुए कहा था कि आप मुझे और विक्की को बोलिए जो बोलना है मेरे पेरेंट्स पर मत जाइए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Jain (@realvikasjainn)

इसके अलावा भी फिनाले में भी दोनों के बीच बहस होती नजर आई थी। विक्की जैन की मां को काफी ट्रोल भी किया गया था। उनके बयान को लेकर खूब कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थीं। बिग बॉस 17 खत्म हो चुका है। शो खत्म होने के बाद भी अंकिता और विक्की (Ankita Lokhande and Vicky Jain) चर्चा में बने हुए हैं। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में विक्की ने अंकिता और अपनी मां के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है।

मां को लेकर क्या बोले विक्की

विक्की जैन ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘अंकिता और मैंने उस उम्र में शादी करने का फैसला लिया था। जब हम दोनों की काफी मैच्योर थे। मेरा परिवार इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं है, इसलिए वह नहीं समझ सकते। इसलिए जाहिर सी बात है कि शो देखकर लोगों ने मेरे परिवार से सवाल पूछे। मेरे परिवार को नहीं पता कि मेरा और अंकिता (Ankita Lokhande and Vicky Jain) का रिश्ता कैसा है क्योंकि वो हमारे साथ नहीं रहे हैं, लेकिन अंकिता की मां ने सब देखा है। मैं जो भी हुआ उसका सपोर्ट नहीं कर रहा हूं। एक मां की फीलिंग कभी भी बाहर आ सकती हैं। कभी वह ठीक होती हैं और कभी नहीं।’

Must Read: Arbaaz Khan and Sshura Khan: दूर रहकर भी वाइफ शूरा को खुश रखते हैं अरबाज खान, जाने कैसे?

अंकिता-विक्की की बिग बॉस 17 जर्नी

अंकिता ने अपने पति विक्की जैन (Ankita Lokhande and Vicky Jain) के साथ बिग बॉस 17 में एंट्री की थी। उनके रिश्ते ने बिग बॉस में खूब लाइमलाइट बटोरी थी। शो के दौरान कपल के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव देखने को भी मिले और इसकी वजह से उन्हें ट्रोल भी किया गया था। अंकिता ने कई बार तलाक की भी धमकी दी थी। हालांकि अब दोनों बाहर आ चुके हैं।