
Ankita Lokhande Mother-in-law: महारानी बनी सास की बलाएं लेती दिखीं अंकिता लोखंडे, वायरल हुआ वीडियो

Ankita Lokhande Mother-in-law: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने पति और बिजनेसमैन विक्की जैन संग ‘बिग बॉस सीजन 17’ में एंट्री ली थी। शो में पति पत्नी के झगड़े ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी। इसके अलावा एक्ट्रेस की सास रंजना जैन भी खूब लाइमलाइट रही थीं। ठीक उसी तरह, जैसे 16वें सीजन में के सुम्बुल तौकीर के पापा और टीना दत्ता की मां ने लूटी थी। खैर। अब विक्की जैन की मां का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह महारानी के अवतार में दिखाई दे रही हैं।
View this post on Instagram
दरअसल, विक्की जैन के बड़े भाई और रेशू जैन के पति विशाल जैन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके माता-पिता तीर्थंकर भगवान की माता वामादेवी पिता अश्वसेन का किरदार निभा रहे हैं। विक्की जैन के पापा और मम्मी दोनों ही स्टेज पर राजा-महारानी के अवतार में,उनकी जैसे ही पोषाक पहने दिखाई दे रहे हैं।
Must Read: Varun Dhawan and Natasha Dalal: वरुण धवन का हाथ थाम नताशा दलाल ने एयरपोर्ट पर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
वहीं एक वीडियो में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की सास के साथ एक महिला तस्वीरभी क्लिक करवा रही है लेकिन वह उनके बगल में नहीं, बल्कि पैर के पास बैठती है। साथ ही एक छोटी-बच्ची को भी रंजना जैन की गोद में बिठाकर तस्वीर क्लिक करवाती हैं। जैन धर्म में मंदिर बनने के दौरान होने वाले इस कार्यक्रम में रंजना और उनके पति ने हिस्सा लिया था जिसका ये वीडियो है।