Ankita Lokhande Movie: बदले अंकिता लोखंडे की सास रंजना जैन के सुर, बोलीं- वह ए1 है
Ankita Lokhande Movie: ‘बिग बॉस 17’ के बाद अब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपनी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर ‘ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में एक्ट्रेस रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएगी। हाल ही में इस फिल्म का प्रीमियर रखा गया, जहां अंकिता लोखंडे की सास रंजना जैन भी पहुंचीं और बहू को लेकर उनके बोल बदले हुए नजर आए, क्योंकि बिग बॉस शो के अंदर और बाहर उन्होंने अंकिता को लेकर कई विवादित बयान दिए थे और बहू की फिल्म आते ही उनके सुर बदल गए।
View this post on Instagram
‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर ‘ के प्रीमियर पर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की सास परिवार के साथ मीडिया के लिए पोज दिए। इस दौरान उनसे फोटोग्राफर ने पूछा कि आपको फिल्म कैसी लगी। इस पर रंजना जैन ने कहा- “पहले देखकर तो आने दो। अंकिता तो वैसे भी हमेशा अच्छी लगती है बेटा। हमारी बहू तो A1 है। इसमें भी लगी होगी।” फोटोग्राफर ने फिर दूसर सवाल किया कि आपको अंकिता जैसी बहू ही चाहिए थी ना? “जवाब देते हुए रंजना जैन ने कहा- हां, तो मिल गई न।”
बता दें रंजना के अलावा ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के प्रीमियर पर अंकिता (Ankita Lokhande) की मां वंदना पांडिस, विक्की जैन के पिता और बहन भी पहुंचे थे। वहीं बिग बॉस 17 से अभिषेक कुमार, आयशा खान, ईशा मालवीय और खानजादी भी फिल्म देखने पहुंचे।
Must Read: ऑल ब्लैक लुक में Chitrangada का कातिलाना रूप