Anurag Kashyap on Abhay Deol: अभय देओल संग अनबन पर अनुराग कश्यप बोले ‘मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा’

Anurag Kashyap

Anurag Kashyap on Abhay Deol: डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ साल 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभय देओल ने मुख्य भूमिका निभाई थी लेकिन बाद में एक्टर ने ‘देव डी’ को ‘टॉक्सिक’ बताकर आलोचना की थी और अनुराग (Anurag Kashyap) पर भी कई आरोप लगाए थे। अब अनुराग ने अभय द्वारा लगाए गए ओरोपों पर चुप्पी तोड़ी है।

अनुराग (Anurag Kashyap) ने कहा- “दोनों के बीच हुए झगड़े के बारे में अभी लोगों को सिर्फ अभय का ही पक्ष पता है, लेकिन उसके अलावा बहुत कुछ है। अगर वह अभय का सच सबके सामने बयां करेंगे तो एक्टर किसी का सामना नहीं कर पाएंगे। मैं रिश्ते निभाने में बुरा नहीं हूं। मैं अभय से ‘देव डी’ की शूटिंग के बाद से नहीं मिला हूं। वह प्रमोशन के लिए भी नहीं आए और तब से उन्होंने मुझसे कभी बात नहीं की। यदि वह मुझे टॉक्सिक कहना चाहता है, तो ठीक है, यह उसका पक्ष है। सच नहीं बोला जा सकता, क्योंकि अगर मैं सच बोलूंगा तो वह मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा।”

Must Read: Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal: सोनाक्षी के ससुराल पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, दामाद के साथ दिए पोज

बता दें ‘देव डी’ को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था, लेकिन बाद में इसकी कहानी से ज्यादा दर्शकों को ज्यादा दिलचस्पी अभय और अनुराग (Anurag Kashyap) की लड़ाई में होने लगी थी। दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। अभय ने अनुराग को मीडिया में आकर झूठा और जहरीला भी बताया था। वहीं अनुराग ने आरोप लगाया था कि अभय ‘देव डी’ की शूटिंग के दौरान उनसे 5 स्टार होटल में रहने की मांग की थी।