Anushka Sharma Birthday Party: विराट ने होस्ट की अनुष्का शर्मा की बर्थडे पार्टी, लीक हुई तस्वीरें
Anushka Sharma Birthday Party: बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक हैं। कपल एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करने से कभी नहीं कतराता। वहीं 1 मई को लेडी लव अनुष्का के बर्थडे पर विराट ने प्यार भरा पोस्ट शेयर किया था। इतना ही नहीं उन्होंने अनुष्का के इस खास दिन पर शानदार दावत भी दी।
अनुष्का उनके बर्थडे पर बेंगलुरु में थे और अनुष्का (Anushka Sharma) का खास दिन मनाने के लिए वे डिनर डेट पर गए थे। गौरतबल है कि बेटे अकाय का स्वागत करने के बाद से अनुष्का को पब्लिक प्लेस पर स्पाॅट नहीं किया गया।
View this post on Instagram
खैर अनुष्का (Anushka Sharma) के बर्थडे की बात करें तो विराट ने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की हैं। ये तस्वीर होटल के मेन्यू बुक की है जिस पर लिखा हुआ था-‘सेलिब्रेटिंग अनुष्का।’ इस तस्वीर के साथ विराट ने लिखा-‘पिछली रात मजेदार खाने के लिए धन्यवाद, (शेफ) मनु चंद्रा। हमारे जीवन के बेस्ट खाने के अनुभवों में से एक।’ तस्वीर से पता चला कि ये दोनों बेंगलुरु के एक हाई-स्केल रेस्तरां लूपा में खाना खा रहे थे।
इसके अलावा एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें विरुष्का पूरी टीम के साथ डिनर एंजाॅय करते दिख रहे हैं। तस्वीर में विराट अनुष्का (Anushka Sharma) के कंधे पर हाथ रखे दिख रहे हैं। दोनों कैमरे को देखकर बड़ी सी मुस्कान दे रहे हैं।
Must Read: Pushpa 2: The Rule: ‘पुष्पा 2: द रूल’ का पहला सिंगल ‘पुष्पा पुष्पा’ का नेटिजन्स के बीच बढ़ा क्रेज