Anushka Sharma with Akaay: बेबी अकाय और बेटी वामिका संग मुंबई लौटीं अनुष्का, एयरपोर्ट पर दिखाई झलक
Anushka Sharma with Akaay: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) कुछ समय पहले ही दूसरी बार मां बनी हैं. उनके बेटे का नाम अकाय (Akaay) है. ऐसे में फैंस एक्ट्रेस के दीदार का इंतजार कर रहे थे. डिलीवरी के बाद से उनका इंतजार किया जा रहा था कि वो अब इंडिया लौटेंगी. आज अनुष्का ने विरुष्का फैंस को गुड न्यूज दे दी है. उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. ऐसे में फैंस बहुत खुश हैं. आइए जानते हैं अनुष्का ने फोटोज के लिए पैप्स के सामने क्या शर्त रखी.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को आज एयरपोर्ट पर देखा गया. लंबे समय से वो लंदन में थीं. वहीं, एक्ट्रेस ने बेटे अकाय को जन्म दिया था. विरल भियानी ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘अनुष्का शर्मा ने एयरपोर्ट पर बेबी की झलक दिखाई और जल्द ही मिलने का वादा भी किया.’ बता दें कि विरुष्का फैंस इस न्यूज को सुन खुशी से झूम उठे हैं. विराट और अनुष्का अपने बच्चों को मीडिया से दूर रखते हैं. साथ ही उन्होंने फिलहाल चेहरा न दिखाने का फैसला लिया है.
???? UPDATE ????
Anushka Sharma, Vamika and Akaay Kohli reached back to India ????????. #ViratKohli | #AnushkaSharma | #Cricket pic.twitter.com/EXNjcyxBxS
— Cricdiction (@cricdiction) April 16, 2024
फोटो के लिए रखी ये शर्त
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने पैप्स से खुशी-खुशी बात की. साथ ही फोटो के लिए उन्होंने एक शर्त रखी. एक्ट्रेस ने कहा कि वो पैप्स के लिए जल्द ही पोज देंगी. पर ऐसा तब होगा जब उनके साथ बच्चे नहीं होंगे. अब देखना होगा अनुष्का अपने फैंस को लेटेस्ट फोटोज से कब खुश करती हैं.
लंबे समय से इंतजार कर रहे थे विरुष्का फैंस
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का एक अलग फैन बेस है. दोनों हमेशा चर्चा में रहते हैं. अब फैंस को इंतजार खत्म हो गया है और पूरा परिवार इंडिया वापिस आ गया है. दोनों ने कुछ समय से सोशल मीडिया और लाइमलाइट से दूरी बनाई हुई थी.
Must Read: Aamir Khan on Politics: आमिर खान ने राजनीतिक पार्टी को सपोर्ट करने पर तोड़ी चुप्पी, जाने क्या कहा?
20 फरवरी को की थी दूसरे बेबी की अनाउंसमेंट
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 20 फरवरी को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर बताया कि उनके घर के नन्हे बेटे ने जन्म लिया है. अकाय का जन्म 15 फरवरी को हुआ था. अकाय की एक बहन भी है, जिसका नाम वामिका है.