Anushka Sharma-Virat Kohli: अनुष्का शर्मा -विराट कोहली को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता, देखे तस्वीरें
Anushka Sharma-Virat Kohli: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का दिन नजदीक आ रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस समारोह में शामिल होने के लिए खेल जगत से लेकर बॉलीवुड और बिजनेस तक, हर फील्ड की बड़ी हस्तियों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है।
अब लिस्ट में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली (Anushka Sharma-Virat Kohli) का भी नाम शामिल हो गया है। इस प्यारे कपल को भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता मिला है। X पर अनुष्का-विराट की तस्वीर भी वायरल हो रही है। इसमें दोनों के हाथ में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्र नजर आ रहा है।
View this post on Instagram
बता दें कि अनुष्का (Anushka Sharma-Virat Kohli) का भगवान राम की नगरी अयोध्या से बहुत ही स्पेशल कनेक्शन है। उनका जन्म एक मई 1988 को अयोध्या में ही हुआ था। बाद में करियर बनाने के लिए वह मुंबई शिफ्ट हो गई थीं। अनुष्का का जन्म अयोध्या के मिलिट्री अस्पताल में हुआ था। उनके पापा अजय कुमार शर्मा अयोध्या में इंडियन आर्मी की डोगरा रेजिमेंट में थे।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रजनीकांत, मोहनलाल और अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, राम चरण और उनकी पत्नी उपासना, अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया के अलावा अनुपम खेर को भी न्योता दिया गया है।