Arbaaz Khan and Sshura Khan: फिर से पापा बनने वाले हैं अरबाज खान, गायनो हॉस्पिटल के बाहर हुए स्पॉट

Arbaaz Khan

Arbaaz Khan and Sshura Khan: सलमान खान के छोटे भाई और एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने पिछले साल दिसंबर में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग शादी रचाई थी। शादी के बाद दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। वहीं, बीती रात इस कपल को मैटरनिटी अस्पताल के बाहर देखा गया, जिसके बाद अफवाहें उड़ने लगीं कि कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाला है। हॉस्पिटल के बाहर से कपल का वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान अरबाज खान (Arbaaz Khan) ग्रीन टी शर्ट और ब्लू जींस में कैजुअल नजर आए। वहीं शूरा खान डेनिम शॉर्ट्स के साथ क्रॉप-टॉप और ओपन शर्ट में दिखाई दीं। जैसे ही दोनों मैटरनिटी क्लिनिक से बाहर निकले तो मीडिया के कैमरे में कैद हो गए। इस दौरान पैपराजी ने एक्टर से पूछा कि क्या कोई गुड न्यूज है? इस पर एक्टर बिना जवाब दिए वहां से चुपचाप निकल गए। हालांकि, शूरा थोड़ा पैप्स के सवाल पर शरमाती नज आईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

बता दें, अभी तक तो कपल (Arbaaz Khan) ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर कोई रिएक्ट नहीं किया है, लेकिन ये आने वाला वक्त ही बताएगा कि शूरा प्रेग्नेंट है या नहीं।

बता दें कि अरबाज (Arbaaz Khan) और शूरा की लव स्टोरी फिल्म पटना शुक्ल के सेट पर शुरू हुई थी और कपल ने 24 दिसंबर, 2023 को अर्पिता खान के घर पर निकाह किया था।

Must Read: Sonu Sood Fitness: सोनू सूद ने फिटनेस और ‘मीटी डाइट्स’ से जुड़ी गलतफहमियों पर साझा किए विचार