Arjun Bijlani victim of Cyber Fraud: ‘क्रेडिट कार्ड हैक..साइबर फ्रॉड का शिकार हुए अर्जुन बिजलानी
Arjun Bijlani victim of Cyber Fraud: देश में साइबर फ्रॉड के मामले आए दिन काफी बढ़ रहे हैं। आम लोगों के साथ साथ कई बड़े सेलिब्रेटिज भी इस फ्रॉड की चपेट में आ चुके हैं। अब हाल ही में फेमस टीवी एक्टर और होस्ट अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) इस क्राइम का शिकार हो गए हैं। इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है और साथ ही उन्हें फ्रॉर्ड्स के प्रति सचेत रहने का आग्रह किया है।
बीते गुरूवार अपने एक्स हैंडल पर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने पोस्ट करते हुए बताया कि उनका क्रेडिट कार्ड हैक हो गया है और फ्रॉर्ड्स ने पैसे भी निकाले हैं। जानकारी देते हुए एक्टर ने X पर लिखा- ”ब्लॉक होने से पहले क्रेडिट कार्ड हैक किया गया और फर्जी लेन-देने हुआ। मुझे विश्वास है कि साइबर क्राइम सेल अपराधियों को पकड़ लेगा!! सावधान रहें दोस्तों!!’
Credit card hacked and fraudulent transactions before it got blocked .. im sure the cyber crime cell will catch the perpetrators!! Be careful guys !!
— Arjun Bijlani (@Thearjunbijlani) May 9, 2024
वहीं, काम की बात करें तो अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) टीवी शो मिले जब हम-तुम से घर-घर में मशहूर हुए थे। इसके बाद एक्टर मेरी आशिकी तुमसे ही, शक्ति, परदेस मेंर है मेरा दिल, नागिन, इश्क में मरजावां, प्यार का पहला अहसास, रुहानियत जैसे कई टीवी शोज में नजर आए। अर्जुन इंडियाज गॉट टैलेंट, स्प्लिट्सविला जैसे कई रिएलिटी शो भी होस्ट कर चुके हैं।
Must Read: Shehnaaz Gill पर फिर चढ़ा ग्लैमर का खुमार