एक दूसरे को हल्दी से रंगते दिखाई दिए अथिया शेट्टी-केएल राहुल

KL Rahul

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आ गई हैं. इन तस्वीरों में ये दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं.

KL Rahul 2

माथे पर बड़ा से मांग टीका पहने एक्ट्रेस अपनी हल्दी सेरेमनी में बेहद ही खूबसूरत लग रहीं थी.

KL Rahul 1

भाई अहान को अपने हाथों से हल्दी लगाते हुए अथिया ने उन्हें भी पीले रंग में रंग दिया.

KL Rahul 0

अथिया शेट्टी ने अपने हल्दी लुक को बेहद ही मिनिमल रखा है. बारीक कारीगरी का सूट पहने अथिया फूलों से सजी नजर आ रही थीं.

KL Rahul

अथिया शेट्टी ने हाल ही में अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में ‘सुख’ लिखा है.

Athiya Shetty KL Rahul Photos 2

केएल राहुल और अथिया शेट्टी 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों की शादी किसी फेरी टेल लव स्टोरी से कम नहीं लग रही थी.

Athiya Shetty KL Rahul Photos 1

सुनील शेट्टी की लाडली को केएल राहुल का हाथ थामे देख फैंस की आंखें भी नम हो गईं थी.