Bigg Boss 17 Finale: अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार कौन होगा ‘बिग बॉस 17’ विनर? जाने वोटिंग ट्रेंड
Bigg Boss 17 Finale: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) अपने अंतिम पड़ाव पर है। इसके ग्रैंड फिनाले की तैयारी हो चुकी है। फिनाले को 28 जनवरी को होस्ट किया जाएगा। इसमें महज कुछ घंटे बचे ही हैं और इसके बाद इस सीजन के विनर का भी ऐलान कर दिया जाएगा। फैंस शो के विनर का नाम सुनने के लिए बेताब हैं। इसी बीच ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी की तस्वीर भी सामने आ गई है। इस बार की ट्रॉफी सबसे अलग नजर आ रही है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि वोटिंग ट्रेंड में कौन सा कंटेस्टेंट आगे चल रहा है।
जहां ‘बिग बॉस’ फैंस अपने चहेते कंटेस्टेंट के लिए वोट कर रहे हैं। वहीं, सेलिब्रिटीज भी इससे पीछे नहीं है। वो अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) की ट्रॉफी के 5 दावेदार हैं। इसमें अंकिता लोखंडे, अरुण माशेट्टी, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा के नाम शामिल हैं। इसी बीच इन कंटेस्टेंट्स के वोटिंग ट्रेंड भी सामने आ चुके हैं। वोटिंग ट्रेंड के अनुसार, टॉप 3 में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
Amazing Ground support from audience and neutral is coming for #AbhishekKumar????
Let’s win the Trophy ????#AbhishekAvengers ????????
Keep voting Guys now only mass Voting Till 12 pm tomorrow 16 hours left ???? pic.twitter.com/hZnBF4rDtC
— TEAM ABHISHEK KUMAR (@ABHISHEKUMARFC) January 27, 2024
दरअसल, ‘बिग बॉस मीटर’, ‘बिग बॉस किंग’ और ऑरमैक्स मीडिया की लिस्ट में पहले टॉप 3 में मुनव्वर, अभिषेक और मनारा का नाम आगे चल रहा था। इसके बाद अब इसमें बड़ा बदलाव देखने के लिए मिल रहा है। मन्नार जहां टॉप 3 में थीं अब वो चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं और अंकिता लोखंडे की एंट्री टॉप 3 में हो चुकी है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, पहले नंबर पर मुनव्वर फारूकी का नाम है। इससे एक बात तो साफ हो रही है कि ग्रैंड फिनाले में मुनव्वर ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) की बाजी मार सकते हैं। खैर, अब ये तो रिजल्ट सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि ऑडियंस विनर किसे बनाती है। इसका ग्रैंड फिनाले बेहद ही दिलचस्प होने वाल है।
6 घंटे चलने वाला है ‘बिग बॉस 17’ का ग्रैंड फिनाले
आपको बता दें कि इस बार का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 17) 6 घंटे चलने वाला है। इसकी पुष्टि करता प्रोमो भी सामने आ चुका है। हालांकि, इससे पहले ही चर्चा थी कि इस सीजन का ग्रैंड फिनाले लंबा चलन वाला है। इसका खुलासा भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया और इंटरनेट सेंसेशन ओरी ने किया है। फिनाले शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगा और रात 12 बजे तक चलने वाला है। इसे कलर्स टीवी और ओटीटी पर जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। वहीं, अगर विनर के प्राइज मनी की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि विनर को 30-40 लाख रुपए प्राइज मनी मिलेगी। हालांकि, ये अभी ऑफिशियल नहीं किया गया है।
Must Read: Yami Gautam Pregnancy: मां बनने वाली हैं यामी गौतम, दुपट्टे से पेट छिपाती दिखी