Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे की पोल खोलना मुनव्वर फारूकी को पड़ा भारी, जाने क्या कहा सलमान ने

Bigg Boss

Bigg Boss 17: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) इस समय दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. शो में रोज ही कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. मुनव्वर फारुकी शो के पहले कैप्टन बन गए हैं. लेकिन कैप्टन बनते ही उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद सलमान खान उनकी जमकर क्लास लगाने वाले हैं.

मुनव्वर ने घरवालों के सामने अंकिता को किया था एक्सपोज

दरअसल, बीते एपिसोड में मुनव्वर को अंकिता लोखंडे की एक ऑडियो क्लीप सुनाई गई थी. इस ऑडियो में अंकिता अपने डॉक्टर्स से बाहर की बातें पूछ कर उसी हिसाब से गेम खेल रही हैं. इसके बाद बिग बॉस (Bigg Boss 17) ने मुनव्वर से कहा था कि अगर ये आपको गेम से हिसाब से अनफेयर लगता है तो आप इस पर कोई भी फैसला ले सकते हैं.

मुनव्वर ने बंद की अंकिता की सर्विसेज

इसी के बाद मुनव्वर ने सभी घरवालों के सामने अंकिता की ये बात बताई और अपने फैसला सुनाते हुए अंकिता की स्पेशल ट्रीटमेंट सर्विस को बंद करवा दिया. लेकिन सलमान खान को मुनव्वर की यही बात पसंद नहीं आई है. वीकेंड के वार पर जो जमकर मुनव्वर की क्लास लगाने वाले हैं.

सलमान खान लगाएंगे मुनव्वर की क्लास

बिग बॉस फेन पेज, बिग बॉस (Bigg Boss 17) तक के मुताबिक सलमान खान ने मुनव्वर को फटकार लगाते हुए कहा है कि- ‘हमे उम्मीद थी कि आप अपने फैसला खुद लेंगे. आप सबके सामने अंकिता की बाते बताने के बजाए उनसे पर्सनली इस बारे में बात करते और खुद कोई फैसला लेते. अगर आप अंकिता को एक्सपोज करने के बजाए इस घड़ी में उनका साथ देते तो बाहर अच्छा मैसेज जाता’. फिलहाल वीकेंड के वार में ही देखना होगा कि सलमान खान मुनव्वर को और क्या-क्या बातें सुनाते हैं.

Must Read: Varun Sood Girlfriend: मिलिए वरुण सूद की दूसरी गर्लफ्रेंड से, शेयर की मिस्ट्री गर्ल संग तस्वीर