Bigg Boss 19 Update: कुनिका पर बरसे अमाल, शहबाज- अभिषेक में हुई गाली-गलौच

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 Update: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 19 में डबल एविक्शन के बाद अब घर में तकरार और बढ़ गई है. 22वें दिन एक साथ कई कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई हुई. अशनूर कौर और कुनिका सदानंद के बीच खूब बहस हुई. वहीं अमाल मलिक ने भी कुनिका को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई. अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा की भी लड़ाई हुई जिसमें दोनों ने एक-दूसरे को गालियां भी दीं.

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के 23वें एपिसोड की शुरुआत में घर के कैप्टन अमाल मलिक नेहल चूड़ासमा को कहते हैं कि आज से लंच वो बनाएंगी. वहीं नीलम गिरी को डिनर की जिम्मेदारी दी गई. लेकिन नेहल ने कहा कि वो लंच नहीं बना सकतीं क्योंकि उन्हें वर्कआउट करना होता है. हालांकि अमाल ने क्लियर किया कि हर हाल में लंच नेहल को ही बनाना पड़ेगा.

अशनूर कौर कुनिका सदानंद से कहती हैं कि वो उनके साथ बेड शेयर कर लें. अमाल मलिक भी कुनिका को यही सलाह देते हैं. हालांकि कुनिका नहींं मानती हैं और कहती हैं- ‘अशनूर क्यों शेयर नहीं कर रही? वो कहती है कि नेहल स्मोक करती है तो मुझे एलर्जी है. वो पापा की परी बनकर आई है क्या यहां. इस पर अशनूर भी जवाब देती हैं- ये कितना इममैच्योर बर्ताव कर रही हैं. सॉरी, छोड़ो ठीक है. मेरा पर्सनल नेहल के साथ जो भी है, मुझे स्मोकिंग से एलर्जी है, चाहे खांसी आए. इनसे ज्यादा मैच्योरोटी तो मुझमें है यार. मेरी उम्र से तिगुनी उम्र है इनकी.’

अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा के बीच खूब गाली-गलौच हुई. दोनों हाथापाई करते-करते बचे. घरवालों ने बीच-बचाव करके दोनों को समझाया और लड़ाई शांत कराई.

Must Read: Sunjay Kapur Property: संजय कपूर की प्रॉपर्टी विवाद के बीच क्या कर रही हैं प्रिया सचदेव?