
Bigg Boss 19 Update: फिल्मों से निकाले जाने पर छलका अमाल मलिक का दर्द

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 के 9 सितंबर का एपिसोड बहुत दिलचस्प रहा. कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल की लड़ाई में कई घरवाले तान्या का साथ देते नजर आए. वहीं अमाल मलिक ने फिल्मों से निकाले जाने पर बात की. बसीर अली, जीशान कादरी और अमाल मलिक के बीच भी खूब बहस हुई. इस हफ्ते घर के चार कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो गए हैं.
9 सितंबर के एपिसोड (Bigg Boss 19) की शुरुआत में दिखाया जाता है कि घरवाले कुनिका सदानंद पर बरसते नजर आते हैं. जीशान कादरी, अमाल मलिक, गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी तान्या मित्तल की मां पर ताना कसने के लिए कुनिका के खिलाफ बोलते हैं. गौरव खन्ना कहते हैं- ‘अगर खाना बनाना आता है लड़की को तभी मां-बाप अच्छे हैं क्या?’
View this post on Instagram
अमाल मलिक कहते हैं वो कुनिका सदानंद की हरकत से गुस्सा हैं. ऐसे में वो टास्क में जानबूझकर नॉमिनेट हो जाएंगे. ताकि वो टास्क में पार्टनर कुनिका को नॉमिनेट कर सके. जब बिग बॉस उन्हें कहते हैं कि वो खुद को नॉमिनेट नहीं कर सकते. ऐसे में अमाल कहते हैं- ‘ये शर्म की बात है कि कोई फैमिली को इतना अटैक करते हैं. उनको उनकी जगह दिखानी जरूरी है.’ इसके बाद अमाल बिग बॉस को सेल्फ नॉमिनेशन के लिए सॉरी कहते हैं.
अमाल मलिक आज के एपिसोड (Bigg Boss 19) में अपना स्ट्रगल भी याद करते हैं. वो कहते हैं- ‘बड़े आए बड़े गए, बहुत लोगों ने कहा कि खत्म कर देंगे तुम्हें. देखते हैं कब तक तुम रहोगे इस इंडस्ट्री में, 20-20 कॉल करके बड़े-बड़े एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ने मुझे पिक्चरों से निकाला है. यहीं खड़ा हूं मैं, कल फिर हिट दूंगा, कल फिर आएंगे कि भाई गाना दे दो. ये इंडस्ट्री ऐसी है.’
Must Read: Shilpa Shetty vs Raj Kundra: कमाई में वाइफ शिल्पा शेट्टी से कई गुना अमीर हैं राज कुंद्रा
इस बार टास्क में मृदुल तिवारी और नतालिया सबसे पीछे रह गए. ऐसे में दोनों को बिग बॉस (Bigg Boss 19) ने नॉमिनेट कर दिया है. वहीं आवेज दरबार और नगमा मिजारकर के टास्क के दौरान अभिषेक बजाज ने रुकावट डाली थी. इसकी वजह से आवेज और नगमा भी नॉमिनेट हो गए हैं.