Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होंगे शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 Update: ‘बिग बॉस 19’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान ने बताया था कि इस सप्ताह बिग बॉस हाउस में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी. सलमान ने कंटेस्टेंट का नाम तो शेयर नहीं किया था, लेकिन कुछ लोगों को शो का प्रोमो देख पता लग गया था कि वह कंटेस्टेंट एक्ट्रेस शहनाज गिल के परिवार से हो सकता है.

शहबाज बदेशा की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
अब इस बात का खुलासा हो गया है कि ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं, बल्की शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा हैं. वो इस सप्ताह ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में प्रवेश करेंगे. अपने भाई के बिग बॉस के घर में जाने पर एक्ट्रेस शहनाज बहुत खुश हैं. एक्ट्रेस ने भाई को कुछ टिप्स भी दिए हैं.

भाई की एंट्री पर क्या बोली शहनाज
एक्ट्रेस शहनाज ने अपने भाई की बिग बॉस में एंट्री पर खुशी जताते हुए कहा, “मुझे उस पर गर्व हो रहा है, सात साल तक उसने इसका इंतजार किया है. मैं अपने भाई के लिए थोड़ी नर्वस भी हूं, लेकिन मैं उसे बाहर से सपोर्ट करूंगी. वह हमें 24 घंटे हंसाता है. वह बाकी के कंटेस्टेंट को हंसता दिखाई देगा.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

उन्होंने आगे कहा, “अगर तुम बुरे हो तो बुराई दिखाओ और अगर तुम अच्छे हो तो अच्छाई दिखाओ. बस अपनी सच्चाई दिखाना. जितना मैं जानती हूं, वो गुस्से वाला बहुत है और हंसमुख भी है. वो मेरी तरह ही है. हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि वो कैसे वहां पर झगड़ा करेगा या फिर उन्हें हंसाएगा. हम बचपन में खूब लड़ते थे, मगर उन्हें सुलझा भी लेते थे. वो मेरी तरह नहीं है, वो कंटेस्टेंट को जवाब देता दिखाई देगा.”

वीकेंड का वार’ पर होगी एक नए वाइल्ड कार्ड की एंट्री
शनिवार को जियो हॉटस्टार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात की जानकारी दी गई थी. इसके प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “आई है शहनाज लेकर एक नया ट्विस्ट, ‘वीकेंड का वार’ पर होगी एक नए वाइल्ड कार्ड की एंट्री.”

मृदुल तिवारी से हार गए थे शहबाज
शहबाज को पहले ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 19) के ग्रैंड प्रीमियर में शो में शामिल होना था, लेकिन वो वोटिंग में साथी प्रतियोगी मृदुल तिवारी से हार गए थे. लेकिन अब फाइनली शहबाज बतौर कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस’ हाउस में जाने वाले हैं. वैसे इससे पहले शहबाज ‘बिग बॉस 13’ के दौरान घर में जा चुके हैं. उस समय वो ‘फैमिली वीक स्पेशल’ एपिसोड में बहन शहनाज को सपोर्ट करते दिखे थे.

Must Read: Ananya Panday Kartik Aaryan Video: ‘जुम्मा-चुम्मा’ पर कार्तिक आर्यन संग टेबल पर चढ़कर नाचीं अनन्या पांडे