Bigg Boss season 17: बिग बॉस सीजन 17 में दिखाई देंगे ये टीवी स्टार्स और फेमस यूट्यूबर

Bigg Boss 17

Bigg Boss season 17: बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन के बाद अब जल्द ही बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) की शुरूआत होने जा रही है। कई सेलेब्स के नाम की चर्चा हो रही है। अब तक जेनिफर विंगेट से लेकर निया शर्मा और दिव्यांका त्रिपाठी जैसी कई टीवी हसीनाओं के नाम इस शो के लिए सामने आ चुके हैं।

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार का थीम कपल वर्सेस सिंगल हो सकता है। इसके अलावा बिग बॉस ओटीटी की तरह कई फेमस यूट्यूबर इस पॉपुलर रियलिटी शो के 17वें (Bigg Boss 17) सीजन का हिस्सा होंगे। खबर है कि बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव शो में देखे जा सकते हैं। इसी बीच शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ गई है। कौन-कौन हैं वो सेलेब्स आइए आपको बताते हैं।

अंकिता लोखंडे पति के साथ आएंगी नजर

जानकारी के मुताबिक पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में हिस्सा लेने जा रही है। उनके साथ उनके पति विकी जैन का नाम भी सामने आया है। इंडिया टुडे के करीबी सूत्र के मुताबिक शो के मेकर्स ने अंकित और विकी को अप्रोच किया है। इसके अलावा कुणाल जय सिंह भी सलमान खान के शो में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले दो तीन सीजन से उनका नाम बतौर कंटेस्टेंट सामने आ रहा है।

इन सेलेब्स के नाम की भी है चर्चा

मशहूर इंफ्लूएंसर हर्ष बेनीवाल शो का हिस्सा हो सकते हैं। वह अपनी इंस्टा स्टोरी पर बिग बॉस का लोगो पोस्ट कर चुके हैं। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं। पांड्या स्टोर से सुर्खियों में आए कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक एक साथ इस शो का हिस्सा बन सकते हैं। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके अलावा उडारिया फेम ईशा मालवीय भी हिस्सा होगीं। मल्लिका सिंह भी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सुमेध के साथ शो में दिख सकती हैं। राधाकृष्ण फेम सुमेध मुदगलकर के नाम की भी चर्चा है और सौरव जोशी अगर सीजन 17 (Bigg Boss 17) में शामिल होते हैं तो वह सीजन-17 में नजर आने वाले दूसरे यूट्यूबर होंगे। उडारिया शो की दूसरी एक्ट्रेस ट्विंकल अरोड़ा को भी मेकर्स ने अप्रोच किया है।

ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट को भी मेकर्स ने किया अप्रोच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित टीवी जगत का जाना माना नाम ऐश्वर्या शर्मा का नाम कंन्फर्म माना जा रहा है। उनका नील भट्ट भी नजर आएंगे। अनुराग डोभाल का नाम बिग बॉस ओटीटी 2 के समय भी चर्चा में रहा था, लेकिन अब सीजन 17 (Bigg Boss 17) में यूट्यूबर की एंट्री तय मानी जा रही है। इसके अलावा समर्थ जुरेल भी शो का हिस्सा हो सकते हैं। बता दें कि बिग बॉस के 17वां सीजन सितंबर के आखिरी हफ्ते से शुरू होने की खबरें हैं। हर बार की तरह इस बार भी इस सीजन को सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं।

Must Read: संपत्ति के मामले में बड़े स्टार्स को टक्कर देती हैं हरयाणवी क्वीन Sapna Choudhary