
Charu Asopa and Rajeev Sen: तलाक के बाद भी चारु असोपा ने राजीव सेन के साथ ही मनाई गणेश चतुर्थी

Charu Asopa and Rajeev Sen Ganesh Chaturthi Celebration: एक्ट्रेस चारु असोपा ने गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की झलक फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने अपनी बेटी जियाना और एक्स हसबैंड राजीव सेन (Charu Asopa and Rajeev Sen) के साथ गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट की. यूट्यूब पर चारु ने व्लॉग पोस्ट किया है. इसमें राजीव भी नजर आ रहे हैं. वहीं राजीव ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, इसमें वो बेटी और एक्स वाइफ के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.
चारु असोपा ने सेलिब्रेट की गणेश चतुर्थी
वीडियो में चारु के कुछ फ्रेंड्स भी नजर आ रहे हैं. चारु फेस्टिव मोड में नजर आ रही हैं. उन्होंने एथनिक अटायर कैरी किया है. चारु रेड कलर के सूट में सजी-धजी दिखीं. वहीं उनकी क्यूट बेटी जियाना भी सूट पहने दिखीं. वीडियो में राजीव को जियाना (Charu Asopa and Rajeev Sen) के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. राजीव गणपति की आरती भी करते हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि चारु ने गणपति सेलिब्रेशन की कई सारी मेमोरेबल फोटोज शेयर की हैं.
चारु और राजीव का इसी साल हुआ तलाक
चारु और राजीव (Charu Asopa and Rajeev Sen) की बात करें तो उनकी शादी 2019 में हुई थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही उनके बीच अनबन की खबरें आने लगीं. उन्होंने अपने रिश्ते को बचाने की कई बार कोशिश की. लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रहीं. 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया. चारु और राजीव ने एक-दूसरे पर कई संगीन आरोप भी लगाए थे. इस शादी से उन्हें एक बेटी है. बेटी का नाम उन्होंने जियाना रखा है. जियाना चारु के साथ रहती है. वहीं राजीव भी जियाना से मिलने के लिए आते रहते हैं. अब अलग होने के बाद कई बार उन्हें साथ में देखा जाता है.
Must Read: Vicky Kaushal on Katrina Kaif: जानिए नाराज कैटरीना कैफ को किस तरह से मानते है विक्की कौशल