Tejas Box Office Collection: जानिए पहले दिन कितना हुआ फिल्म तेजस का कलेक्शन, क्या फ्लोप होगी फिल्म

Tejas

Tejas Box Office Collection: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म तेजस (Tejas) सिनेमाघरों में आज रिलीज हो चुकी है. तेजस में कंगना एक एयरफोर्स पायलट के किरदार में नजर आईं हैं. जितनी इस फिल्म से उम्मीदें थीं उन पर पानी फिर गया है. क्रिटिक्स को ये फिल्म कुछ रास नहीं आ रही है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि इसका हाल बेहाल है.

कंगना रनौत की पिछली कई फिल्में फ्लॉप रही हैं जिसकी वजह से तेजस (Tejas) से लोगों को उम्मीद थी. फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था लेकिन रियिलटी में ये फिल्म पसंद नहीं की जा रही है. कंगना की तेजस की कमाई करोड़ों में भी नहीं हुई है.

पहले दिन किया इतना कलेक्शन (Tejas Box Office Collection Day 1)

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक तेजस (Tejas) पहले दिन सिर्फ 75 लाख का बिजनेस कर सकती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMDb India (@imdb_in)

कंगना की ये फिल्म इंडिया में करीब 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ सकती है.

तेजस रिव्यू (Tejas Movie Review)

एबीपी न्यूज़ ने तेजस (Tejas) फिल्म को दो स्टार देते हुए लिखा है, ‘क्वीन की ‘तेजस’ में नहीं है तेज. कंगना की तेजस को देखकर तो तेजी से बोरियत होती है और तेजी से नींद आती है और एक अच्छी बात ये है कि ये फिल्म तेजी से खत्म हो जाती है.

सजनी शिंदे का वायरल वीडियो भी हुई रिलीज

कंगना रनौत की तेजस (Tejas) के साथ राधिका मदान और निम्रत कौर की सजनी शिंदे का वायरल वीडियो भी रिलीज हुई है. फिल्म को क्रिटिक से काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं.

तेजस (Tejas) की बात करें तो इसे सर्वेश मारवाह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कंगना के साथ अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

Must Read: Tejas Movie Review: कंगना रनौत की फ्लॉप फिल्मों दौर होगा खत्म, जानिए तेजस का रिव्यु