Daljeet Kaur and Nikhil Patel: दलजीत कौर ने पति निखिल के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट, गर्लफ्रेंड संग कर रहे अय्याशी

Daljeet Kaur

Daljeet Kaur and Nikhil Patel: एक्ट्रेस दलजीत कौर (Daljeet Kaur) साल 2023 में निखिल पटेल संग दूसरी शादी रचाई थी, लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई। कुछ ही महीनों में दोनों के अनबन शुरू हो गई। एक्ट्रेस ने पिछले दिनों पति निखिल पर उन्हें धोखा देने के आरोप लगाए थे। वहीं बीते दिनों मुंबई में गर्लफ्रेंड संग आय्याशी करते उसका वीडियो भी शेयर किया था। वहीं अब दलजीत ने अपने धोखेबाज पति निखिल पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly Talk (@tellytalkindia)

रिपोर्ट्स के अनुसार, दलजीत कौर (Daljeet Kaur) ने 2 अगस्त को मुंबई के अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 85 और 316 (2) के तहत दर्ज की गई है। यानी दलजीत ने निखिल पर क्रूरता और आपराधिक विश्वासघात का आरोप लगाया है।

बता दें, इससे पहले निखिल ने दलजीत कौर (Daljeet Kaur) को कानूनी नोटिस भी भेजा था और उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। निखिल पटेल ने कहा था कि भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 (भारत) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 (भारत) के तहत दलजीत कौर के सोशल मीडिया पोस्ट में उन पर विवाह के बाद संबंध का आरोप लगाना गलत है।

Must Read: Rahul Vaidya Car Collection: राहुल वैद्य के परिवार में शामिल हुआ एक और सदस्य, खरीदी कार