Dalljiet Kaur and Nikhil Patel: दलजीत कौर ने हटाया निखिल पटेल का टैटू, नया टैटू आया सामने

Dalljiet Kaur

Dalljiet Kaur and Nikhil Patel: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) अपनी दूसरी शादी के कारण इन दिनों चर्चा में हैं। उन्होंने पहले टीवी एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी, जिनसे साल 2015 में उनका तलाक हो गया था। शालीन और दलजीत के एक बेटा भी है। उन्होंने हाल ही में NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता भी विवादों में घिर गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DALLJIET KAUR ੴ (@kaurdalljiet)

इस साल की शुरुआत में दोनों के अलग होने की खबरें आई थीं और अब दोनों एक-दूसरे पर कई आरोप भी लगा रहे हैं। इस बीच, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपने प्यार की निशानी को मिटाते हुए नजर आ रही हैं। दरअसल उन्होंने शादी से पहले एक-दूसरे के नाम का टैटू बनवाया था, जिसमें ‘टेक 2’ और फिल्म क्लैपर का डिजाइन था। अब दलजीत (Dalljiet Kaur) ने इस टैटू को अपने पैर से हटवाया है और फोटो के साथ लिखा है, “इस बार दर्द शारीरिक नहीं है। उन्होंने इसे एक नए मौके के रूप में देखा था और अपने बेटे के लिए एक अच्छे पिता की अहमियत को समझाने के लिए भी यह टैटू बनवाया था।

Must Read:Stree 2 Box office Collection: 200 करोड़ पार ‘स्त्री 2’ का जबरदस्त कहर जारी, जाने अब तक का कलेक्शन

बता दें , दलजीत (Dalljiet Kaur) और निखिल ने 10 मार्च 2023 को करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की थी। शादी के बाद केन्या चली गईं, लेकिन जनवरी 2024 में अपने बेटे जेडन के साथ मुंबई लौट आईं। अब इस रिश्ते का अंत हो गया है और दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जारी विवाद ने इस कहानी को और भी सुर्खियों में ला दिया है।