Ankita Lokhande in Bigg Boss: सासु मां की बातें सुन तिलमिलाई बहू अंकिता लोखंडे, देखिए क्या कहा?

Ankita Lokhande

Ankita Lokhande in Bigg Boss: रियालिटी शो बिग बाॅस 17 में फैमिली वीक शुरू हो गया है। शो में सबसे पहले अंकिता लोखंडे की मां और विक्की जैन की मम्मी की एंट्री हुई। अपनी मां से मिलकर जहां अंकिता (Ankita Lokhande) काफी इमोशनल हो गई। वहींअपनी सास की एक बात सुनकर वह आगबबूला हो गई हैं। हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें अंकिता अपनी सासू मां यानि विक्की जैन की मां से बात करती नजर आ रही हैं। वह अंकिता के विक्की को लात मारने के बारे में बात कर रही हैं। विक्की की मां शायरी के साथ एंट्री लेती हैं। वह कहती हैं- ‘तुमने ऐसी कला जीने की कहां से सीखीं, मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीका। चुप-चाप से बहना और अपनी मौज में रहना।’

विक्की की मां का शेर सुनकर हर कोई हंसने लगता है और मस्ती मजाक शुरू हो जाता है लेकिन ये माहौल ज्यादा देर तक नहीं रह पाता है क्योंकि अंकिता और विक्की की मां के बीच बहस हो जाती है। दरअसल, विक्की की मां बहू अंकिता (Ankita Lokhande) से उस दिन की बात करती हैं जब अंकिता ने उनके बेटे को लात मारी थी। वह कहती हैं- ‘जिस दिन तुमने लात मारी थी ना। उस दिन तुम्हारी मम्मी को कॉल किया और पूछा तुम अपने पति को ऐसे लात मारती थीं?’ सास की ये बात सुनकर अंकिता भड़क जाती हैं। वह कहती हैं- ‘मम्मी को फोन करने की क्या जरुरत थी? उसके बाद विक्की की मां कहती हैं- ‘सोचों मतलब कितना दुख हुआ होगा’ जिसके बाद अंकिता कहती हैं- ‘मेरे पापा की डेथ हुई है मम्मा आप लोग मेरे मम्मी-पापा को कुछ मत बोलो प्लीज।

घर में विक्की ही नहीं, अंकिता (Ankita Lokhande) की मां की भी एंट्री हुई। मां और बेटी गले से लिपटकर खूब रोते हैं। इसके बाद वो अपनी बेटी और विक्की से कहती हैं, ‘सब जगह कैमरे लगे हुए हैं। तुम लोग जैसे हो, वैसे नहीं दिख रहे हो। बहुत ज्यादा हो रहा है और समझो थोड़ा। घर में इस टाइम सबका क्या स्टेटस है (दिमाग की तरफ उंगली करते हुए), मैं बता नहीं सकती हूं। मतलब मुझे मालूम है कि दो दिन से रात को नींद नहीं आ रही है मुझको। दुनिया मजाक कर रही है। समझो तुम। शब्दों का चयन ऐसे करो कि वो टीवी पर जब जाए बाहर तो तुम्हारे अपने लोग देखें तो उसको ऐसा नहीं समझे कि क्या बोल रही है!’

Must Read: Sharvari Wagh Car Collection: शरवरी वाघ ने खरीदी नई लग्जरी कार, सनी कौशल नहीं दिखे साथ