Deepika Padukone and Ranveer Singh Marriage video: रोती दीपिका को चुप कराते दिखे रणवीर सिंह, सामने आया शादी का वीडियो
Deepika Padukone and Ranveer Singh Marriage video: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone and Ranveer Singh) की शादी को पूरे 5 साल हो गए हैं और कपल के बीच इन पांच सालों में हमेशा जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली है। कपल की शादी साल 2018 में धूमधाम से हुई थी, लेकिन अब तक उनकी शादी की वीडियो सामने नहीं आई थी। लंबे समय बाद अब हाल ही में दीपवीर ने करण जौहर के फेमस शो कॉफी विद करण के नए सीजन में अपनी वेडिंग वीडियो की झलक दिखा दी है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फैंस दीपवीर की इस वेडिंग वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
वीडियो की शुरुआत रणवीर सिंह के साथ होती है। रणवीर सिंह ने बताया कि कैसे उन्होंने मालदीव में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone and Ranveer Singh) को प्रपोज किया था। इसके बाद सीधा दोनों एक्ट्रेस के परिवार से मिलने बेंगलुरु रवाना हो गए थे, उन्हें अपनी सगाई की बात बताने के लिए। हालांकि, दीपिका की मां बेटी की पसंद से ज्यादा खुश नहीं थीं, लेकिन बाद में रणवीर ने उन्हें इम्प्रेस कर लिया।
HD | deepika padukone and Ranveer Singh’s wedding glimpse ????❤️ pic.twitter.com/wMX4fgko4m
— Deepika Files (@FilesDeepika) October 25, 2023
वीडियो में आगे शादी वाले दिन रणवीर मंडप में जाने से पहले दीपिका (Deepika Padukone and Ranveer Singh) से मिलने की जिद्द करते हैं ताकि वो एक्ट्रेस को बता सके वो उनसे कितना प्यार करते हैं। वीडियो में दीपिका के पिता और बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण भी दामाद की तारीफ करते हुए नजर आए।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone and Ranveer Singh) के इस वेडिंग वीडियो में सगाई से लेकर मेहंदी, अनंद कारज और मंडप समेत कई रस्में शामिल है। वहीं, मेहंदी फंक्शन में रणवीर अपने हाथों से पत्नी दीपिका के आंसू पोछते हुए भी नजर आए।
Must Read: देसी लुक में Palak Tiwari ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका