Dhanush and Aishwarya extra marital affair: शादी में रह कर भी किसी तीसरे को डेट कर रहे थे रजनीकांत के दामाद-बेटी
Dhanush and Aishwarya extra marital affair: तमिल सुपरस्टार धनुष और रजनीकांत की बेटी सौंदर्या (Dhanush and Aishwarya) ने अपनी राहें अलग कर ली हैं। कपल ने 2022 में अपनी 18 साल की शादी खत्म करके अलग होने का फैसला किया, और तलाक की अर्जी दी। इससे दोनों के परिवार के साथ-साथ फैंस को भी झटका लगा था।
दोनों तलाक क्यों ले रहे हैं इसकी कोई खास वजह सामने नहीं आई थी लेकिन अब सिंगर सुचित्रा ने चौंकाने वाला दावा किया है। सुचित्रा का दावा है कि धनुष और ऐश्वर्या (Dhanush and Aishwarya) ने शादी के दौरान एक-दूसरे को धोखा दिया। शादीशुदा होते हुए भी दोनों किसी तीसरे शख्स को डेट कर रहे हैं। जी हां, सौंदर्या और धनुष दोनोें का ही एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर था।
View this post on Instagram
सिंगर सुचित्रा ने यूट्यूब चैनल ‘कुमुदम’ से बातचीत में ऐश्वर्या और धनुष को लेकर कहा-‘ऐश्वर्या, धनुष (Dhanush and Aishwarya) पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगा रही हैं लेकिन उन्होंने भी पूरी शादी के दौरान यही किया है। यह डबल स्टैंडर्ड नहीं है? ऐश्वर्या ने धनुष को धोखा दिया है और धनुष ने ऐश्वर्या को धोखा दिया है। वो ऐसे कपल हैं, जो सिस्टमैटिक तरीके से एक-दूसरे को धोखा दे रहे हैं।’
सुचित्रा से जब पूछा गया कि वह किस आधार पर धनुष और ऐश्वर्या (Dhanush and Aishwarya) पर ऐसा आरोप लगा रही हैं तो वह बोलीं- ‘उनके दोनों के छोटे-मोटे फ्लिंग रहे हैं। दोनों (धनुष-ऐश्वर्या) ने बार में बैठकर उस व्यक्ति के साथ ड्रिंक की है जिसे वो डेट कर रहे हैं। क्या शादीशुदा होकर डेट पर जाना नॉर्मल है?’ सुचित्रा ने ऐश्वर्या को खराब मां बताया और कहा कि धनुष ही पिता का फर्ज निभा रहे हैं।
सुचित्रा के इन दावों ने वाकई चौंका दिया है। अब देखना यह होगा कि इन पर ऐश्वर्या या धनुष क्या कहेंगे।