Dhanush and Aishwarya Divorce: पति धनुष से अलग होंगी रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या, लगाई तलाक की अर्जी

Dhanush and Aishwarya

Dhanush and Aishwarya Divorce: साल 2022 में साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या (Dhanush and Aishwarya) अपनी राहें अलग की। कपल ने 18 साल तक एक- दूसरे के साथ रहने के बाद जनवरी 2022 में रिश्ता तोड़ा। कपल ने एक नोट शेयर कर इसकी जानकारी दी थी।

कुछ दिन पहले ऐसी अफवाहें फैल रही थीं कि अलग हो चुके जोड़े के बीच सुलह होने की संभावना है हालांकि, एक हालिया रिपोर्ट से पता चलला है कि वे एक साथ वापस नहीं आ रहे।

वहीं अब खबर आ रही है कि ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष (Dhanush and Aishwarya) ने हाल ही में चेन्नई फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दायर की है। जोड़े के करीबी सूत्रों ने एक वेब पोर्टल को बताया कि उन्होंने धारा 13 बी – आपसी सहमति से तलाक के तहत याचिका दायर की है। दोनों ने जनवरी 2022 में अलग होने के अपने फैसले की घोषणा की। उस समय ये ऐलान उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NewsMobile (@newsmobileindia)

अपनी पोस्ट में ऐश्वर्या-धनुष (Dhanush and Aishwarya) ने लिखा था-‘दोस्त के रूप में, कपल के रूप में, माता-पिता के रूप में और एक-दूसरे के शुभचिंतकों के रूप में 18 साल का साथ रहा। ये जर्नी समझदारी, ग्रोथ, समायोजन और अनुकूलन की रही है। आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हैं। ऐश्वर्या और मैंने एक कपल के रूप में अलग होने और अपने बेहतर के लिए व्यक्तिगत रूप में समझने के लिए समय निकालने का फैसला किया है। हमारे फैसले का सम्मान करें और इससे निपटने के लिए हमें जरूरी प्राइवेसी जरूर दें। ओम नम: शिवाय!’

बता दें कि धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या (Dhanush and Aishwarya) रजनीकांत से 18 नवंबर 2004 में धूमधाम से शादी रचाई थी। जब धनुष की शादी हुई, तब वह महज 23 साल के थे। दोनों की पहली मुलाकात साल 2003 में एक फिल्म के सेट पर हुई थी। धनुष और ऐश्वर्या के दो बच्चे हैं जिनका नाम यत्र और लिंगा है।

Must Read: सीक्रेट वेडिंग के बाद Taapsee Pannu कहर ढहाने वाला फोटोशूट