Dharmendra Crying At Esha Deol Wedding: देखिए कैसे बेटी ईशा देओल की शादी में खूब रोए थे धर्मेंद्र

Dharmendra

Dharmendra Crying At Esha Deol Wedding: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल की शादी 29 जून, 2012 को बिजनेसमैन भरत तखतानी से मुंबई में हुई थी. इस शादी में धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी के करीबी लोग शामिल हुए थे. धर्मेंद्र अपनी दोनों बेटियों ईशा और आहना के बहुत करीब हैं. इसलिए जब ईशा की विदाई हो रही थी तब धर्मेंद्र अपने आंसू रोक नहीं पाए थे.

ईशा को गले लगा खूब रोए थे धर्मेंद्र
ईशा की विदाई में धर्मेंद्र (Dharmendra) उनसे गले लगकर खूब रोए थे. दोनों के ही आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. तो वहीं, पास में खड़ी हेमा मालिनी अपने आंसूओं को रोकने की भरपूर कोशिश कर रही थीं. उनका चेहरा देखकर साफ पता चल रहा था कि वह ईशा के जाने से कितनी दुखी हैं, लेकिन उस पल में वह मजबूत बने रहना चाहती थीं.

आहना देओल भी हो गई थीं इमोशनल
ईशा की विदाई में सिर्फ धर्मेंद्र (Dharmendra) ही नहीं, बल्कि ईशा की छोटी बहन आहना देओल भी इमोशनल होती नजर आई थीं. विदाई की रस्म के दौरन आहना भी खूब रोई थीं. साथ ही उस समय वहां मौजूद परिवार के अन्य सदस्य भी भावुक होते नजर आए थे.

धर्मेंद्र का पहला परिवार नहीं हुआ था शामिल
आपको बता दें कि ईशा कि शादी में धर्मेंद्र (Dharmendra) के पहले परिवार को कोई भी सदस्य नहीं आया था. धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके चारों बच्चों सनी देओल, बॉबी देओल, अजिता देओल और विजेता देओल में से कोई भी इस शादी में नहीं हुआ था शामिल.

Must Read: Satya Prem Ki Katha Collection: ‘सत्यप्रेम की कथा’ के कलेक्शन में दूसरे दिन आई गिरावट, क्या अब वीकेंड पर होगा कलेक्शन

धर्मेंद्र ने लिखा इमोशनल पोस्ट
गौरतलब है कि 18 जून को सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी में हेमा मालिनी और उनकी बेटियां शामिल नहीं हुई थीं. इसके बाद धर्मेंद्र (Dharmendra) मे अपने इंस्टाग्राम पर बेटी ईशा के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा कि वह हेमा मालिनी, ईशा, आहना, ईशा और आहना के सुसराल वालों को बहुत प्यार करते हैं और उनके मन में उनके लिए बहुत इज्जत है.

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने आगे लिखा कि वह यह बातें पर्सनली भी कह सकते थे, लेकिन अब उनकी उम्र और बीमारी उन पर हावी हो रही है.