
Dilip Joshi Son Wedding: जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी के बेटे की हुई शादी, फाल्गुनी पाठक भी शामिल हुई

Dilip Joshi Son Marriage Videos: टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अपनी बेहतरीन कॉमेडी से लोगों का दिल जीतने वाले जेठालाल (Dilip Joshi) अब दूसरी बार ससुर बन गए हैं. हाल ही में एक्टर के बेटे रित्विक शादी के बंधन में बंधे हैं. जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं अब रित्विक के संगीत की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. जिसमें दिलीप गाने गाते दिखे.
धूमधाम से हुई दिलीप जोशी के बेटे की शादी
दिलीप जोशी (Dilip Joshi) के बेटे रित्विक की शादी बीते दिन यानि 17 दिसंबर को पूरे रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई है. इस ग्रैंड वेडिंग में ‘तारक मेहता’ के भी कई एक्टर्स शामिल हुए. साथ ही कई सालों से शो से गायब चल रही ‘दयाबेन’ यानि दिशा वकानी भी रित्विक की शादी में स्पॉट की गई. वहीं बेटे की शादी में दिलीप जोशी ऑफ व्हाइट शेरवानी के साथ पिंक पगड़ी पहने नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों और वीडियोज पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हुई संगीत और मेहंदी की फोटोज
वहीं शादी की तस्वीरों के बाद अब रित्विक की संगीत और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. जिसे दिलीप जोशी की टीम ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इनमें दिलीप जोशी (Dilip Joshi) गाना गाते हुए नजर आए. वहीं एक तस्वीर में एक्टर अपनी पत्नी के हाथ में मेहंदी लगाते हुए नजर आए हैं.
फाल्गुनी पाठक भी हुई संगीत नाइट में शामिल
दिलीप जोशी (Dilip Joshi) के बेटे के संगीत नाइट में टीवी के कई सितारों के साथ-साथ पॉपुलर सिंगर फाल्गुनी पाठक भी शामिल हुई. जो स्टेज पर दिलीप जोशी संग फोटो क्लिक करवाती हुई नजर आईं. वहीं एक वीडियो में दिलीप जोशी डांस करते हुए भी दिखाई दिए हैं.
बता दें कि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) पिछले 15 सालों से ‘तारक मेहता’ शो का हिस्सा बने हुए हैं. जिसमें वो ‘जेठालाल’ का किरदार निभाते हैं. शो में उनका रोल दर्शकों का सबसे चहेता है.
Must Read: पिंक टॉप ब्लैक पेंट में दिए Monalisa ने दिए सिजलिंग लुक