Dipika Kakar Health: दीपिका कक्कड़ ने जारी किया नया वीडियो, कैंसर से लड़ते हुए मुस्कुराती रहीं
Dipika Kakar Health: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) लीवर कैंसर से जूझ रही हैं. पहले एक्ट्रेस ने लीवर में ट्यूमर की जानकारी दी थी जिसके बाद उन्होंने बताया था कि उनका ट्यूमर सेकेंड स्टेज कैंसर में बदल गया था. दीपिका की पिछले दिनों ट्यूमर सर्जरी हुई है. इस दौरान वे डटकर अपनी बीमारी का सामना करती नजर आईं.
शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में बताया था कि दीपिका को पिछले कुछ समय से पेट में दर्द हो रहा था. पहले डॉक्टरों ने इसे आम दर्द समझकर एंटीबायोटिक्स दी थी. लेकिन जब दर्द फिर से शुरू हुआ और उन्होंने फैमिली डॉक्टर से सलाह ली तो डायग्नॉसिस के बाद पता चला कि दीपिका कक्कड़ को लिवर में ट्यूमर है.
दीपिका कक्कड़ ने किया था लीवर कैंसर का खुलासा
लिवर ट्यूमर डायग्नॉस होने के बाद दीपिका (Dipika Kakar) की सर्जर होनी थी लेकिन एक्ट्रेस को काफी बुखार था जिसके चलते उनकी सर्जरी टल गई. फीवर की वजह से एक्ट्रेस हॉस्पिटल में रहीं, जहां शोएब उनसे मिलने पहुंचे थे. इसके बाद दीपिका कक्कड़ ने पोस्ट करते हुए बताया था कि उन्हें सेकेंड स्टेज लिवर कैंसर हैं. लेकिन इन तमाम मुश्किल भरे दिनों में एक्ट्रेस मुस्कुराकर और हिम्मत के साथ फैंस से बात करती दिखीं.
View this post on Instagram
मजबूती से हर दर्द से लड़ रहीं दीपिका
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने पोस्ट में लिखा था- ‘जैसा कि आप सभी जानते हैं, पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं. पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की वजह से अस्पताल जाना और फिर पता लगाना कि ये लीवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है और फिर पता लगना कि ट्यूमर दूसरे स्टेज का कैंसर है. ये हमारे अब तक के एक्सपीरियंस किया गया सबसे मुश्किल समय है. लेकिन मैं पूरी तरह से पॉजीटिव हूं, इस हालत का सामना करने और इससे और भी मजबूत होकर बाहर निकलने के लिए सोच लिया है. इंशाल्लाह! मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है और आप सभी से प्यार और दुआएं मिल रही हैं, मैं इससे भी बाहर निकलूंगी.’
सर्जरी के बाद दीपिका ने की थी फैंस से बात
कैंसर का पता चलने के बाद शोएब ने बताया कि दीपिका (Dipika Kakar) के ट्यूमर की सर्जरी कब होनी है. दीपिका कक्कड़ की ट्यूमर सर्जरी 14 घंटे तक चली और वे तीन दिन तक आईसीयू में रहीं. जिसके बाद शोएब ने बताया कि उनकी सर्जरी ठीक से हो गई है. इसके बाद एक व्लॉग शेयर करते हुए शोएब ने दीपिका की झलक फैंस को दिखाई. इस दौरान दीपिका ने भी थोड़ा इमोशनल होकर और चेहरे पर मुस्कान लेकर फैंस से बात की.
इस व्लॉग में शोएब ने ये भी बताया था कि दीपिका हॉस्पिटल में रहते हुए अपने बेटे को बहुत याद कर रही थीं. इस दौरान वे रोज अपने बेटे की तस्वीरें और वीडियोज मंगाकर उसे देखती थीं.
Must Read: Sonam Kapoor के फिटनेस सीक्रेट
