Rahul Vaidya and Disha Parmar: राहुल वैद्य के घर गूंजी किलकारी दिशा परमार ने दिया बेटी को जन्म, राहुल ने जारी किया अपडेट

Rahul Vaidya and Disha Parmar

Rahul Vaidya and Disha Parmar: बेबी गर्ल के पिता बनने के बाद सिंगर राहुल वैद्य ने बताया कि जब से उन्होंने अपनी बेटी को देखा है तब से वह लगभग 5-6 बार रो चुके हैं. उन्होंने कहा कि ”यह फीलिंग एकदम अलग है. बच्ची का जन्म सबसे शुभ समय में हुआ था. गणेश जी के साथ लक्ष्मी आई है हमारे घर. दिशा और हमारी बेटी दोनों ठीक हैं”.

‘5-6 बार रोया, तीन-चार घंटे रहा खामोश’

बता दें कि इस कपल (Rahul Vaidya and Disha Parmar) ने 20 सितंबर को अपनी बेबी गर्ल का वेलकम किया और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी पोस्ट की. एक इंटरव्यू में जब उन्होंने अपनी बेटी को पहली बार बाहों में उठाया तो इसे बेहद इमोशनल समय बताते हुए सिंगर ने कहा- “मैं खुशी से तीन से चार घंटे तक खामोश था, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि हो क्या रहा है. उसके जन्म के बाद से मैं पांच से छह बार रो चुका हूं.

राहुल (Rahul Vaidya and Disha Parmar) ने आगे कहा “मैं जब भी उसे देखता हूं तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं. बात करते समय अभी भी मेरा गला भर आया, मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. यह ऐसा है जैसे आप जानते हैं कि डिलीवरी जल्द ही होगी, लेकिन जब यह सच में होता है, तो यह एक अलग एहसास होता है.

बेटी को पहली बार देखने पर ऐसी हो गई थी राहुल वैद्य की हालत

राहुल (Rahul Vaidya and Disha Parmar) को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि वह पिता बन गए हैं. उन्होंने कहा “मैं इस बात पर अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि अब मेरी एक बेटी है और मैं एक पिता हूं. जब मैं फॉर्म पर साइन कर रहा था जहां लिखा था, ‘पिता का नाम’, उस पल में मुझे लगा कि आखिरकार सच में मेरे साथ हो रहा है.

राहुल 23 सितंबर को 36 साल के हो जाएंगे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि “यह इस साल मेरे लिए सबसे यादगार जन्मदिन होगा, क्योंकि दिशा और मेरी बेटी को एक ही दिन अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. इसलिए मैं अपने बर्थडे पर बेटी का घर पर स्वागत करूंगा”.