Dunki Box Office Collection: शाहरुख खान स्टारर ‘डंकी’ का चला जादू, जानिए कितना हुआ कलेक्शन
Dunki Box Office Collection: राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी (Dunki) अब दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है और इसके साथ ही इसने लोगों के दिलों में अपना जादू फैलाना शुरू कर दिया है। प्यार, दोस्ती और घर वापसी के एहसास की बेहद दिल छू लेने वाली कहानी पेश करने वाली इस फिल्म को हर तरफ से बेहद पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे है। जी हां, दुनिया भर से फैन्स निर्देशक, कहानी और कलाकारों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं। नेटिज़न्स ने फिल्म को एक मास्टरपीस बताया ठहराया है।
Dunki -????????????????????
One word review – Masterpiece ????#Dunki may be the best commercial movie ever made in India. A masterclass in story telling. Hirani’s best direction so far. What can I say about @iamsrk. His performance is 10 times better than what he did in last 20 year pic.twitter.com/NbfEFaljMx— ???????????????????????????? (@ig_abhishek28) December 21, 2023
डंकी (Dunki) में शानदार कास्ट है, जिसमें शाहरुख खान के साथ-साथ सुपर टैलेंटेड अभिनेता बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर द्वारा रंगीन किरदार निभाए गए हैं। जीओ स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी अब रिलीज हो चुकी है।
Good morning, extremely keen to watch #Dunki and #Salaar, both… Still under observation in hospital, have almost recovered after a major surgery… Thank you veryyy much for the wishes… Feeling blessed ????????????
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 21, 2023
Must Read: Salaar Advance Booking Collection: ‘सालार’ का एडवांस बुकिंग में तहलका, जाने कितना हुआ कलेक्शन