Asim Riaz and Elvish Yadav: आसिम रियाज की इस बात पर गुस्साए एल्विश यादव

Elvish Yadav

Asim Riaz Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 काफी हिट रहा है. साथ ही एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने शो जीतने वाले पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर इतिहास रच दिया. उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और उन्होंने बड़े अंतर से शो जीता. शो के बाद उन्हें हरियाणा के सीएम ने सम्मानित भी किया. बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद से एल्विश अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं. हालांकि एल्विश आसिम रियाज के साथ हुई तू तू मै मै को लेकर चर्चा में आ गए है.

आसिम रियाज की इस बात पर आगबूबला हुए एल्विश यादव (Elvish Yadav)

हाल ही में आसिम रियाज का वीडियो उनके कॉन्सर्ट से वायरल हुआ था. कॉन्सर्ट के दौरान आसिम रियाज ने खुलेआम कहा कि बिग बॉस में उनकी या सिद्धार्थ शुक्ला की जगह कोई आकर नहीं ले सकता. बता दें कि बिग बॉस 13 एक हिट सीजन था और इसे सबसे ज्यादा टीआरपी मिली थी. सिद्धार्थ शुक्ला ने शो जीता था और आसिम रियाज़ फर्स्ट रनर-अप बने थे.

एल्विश यादव ने आसिम रियाज पर पलटवार किया

वीडियो में आसिम एक तरह से बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर निशाना साध रहे थे. हुआ यूं कि जब आसिम ने उनके और सिद्धार्थ के बारे में बात की तो भीड़ एल्विश का नाम लेने लगी. इसके बाद आसिम ने कहा कि वह लाइव आकर अपने नंबर और फॉलोअर्स के बारे में बात करते हैं. इतना कहने के बाद आसिम ने मिडिल फिंगर भी दिखाई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

एल्विश यादव को यह बात अच्छी नहीं लगी. एल्विश (Elvish Yadav) ने अब वीडियो पर रिएक्ट किया है. एल्विश इंस्टाग्राम पर लाइव आए उन्होंने कहा कि वह किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते लेकिन इसकी शुरुआत आसिम ने की है. एल्विश ने कहा कि अगर आसिम में यह बात मेरे चेहरे पर कहने की हिम्मत होती तो तब कोई बात होती.

हालांकि नेटिजन्स इसमें आसिम रियाज का सपोर्ट कर रहे हैं. कुछ लोगों को लगता है कि यह सच है कि कोई भी आसिम या सिद्धार्थ की जगह नहीं ले सकता. एक यूजर ने लिखा, यार आसिम ने किसी का नाम तक नहीं लिया लेकिन एल्विश (Elvish Yadav) फालतू में रिएक्ट कर रहे हैं.

Must Read: हुस्न की मल्लिका बनकर Urvashi Rautela ने ढहाया कहर