Elvish Yadav and Abhishek Malhan: एल्विश यादव ने उड़ाया अभिषेक मल्हान के भाई निश्चय का मजाक, जाने जवाब में क्या बोले अभिषेक

Abhishek Malhan

Elvish Yadav and Abhishek Malhan: फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव अक्सर वीडियोज के जरिए किसी न किसी पर निशाना साधते रहते हैं। हाल ही में एल्विश (Elvish Yadav) ने अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) के भाई निश्चय मल्हान का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद अभिषेक मल्हान ने एल्विश को जवाब दिया है।

बता दें एल्विश यादव (Elvish Yadav) और अभिषेक मल्हान साथ में विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 नजर आए थे। एल्विश की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती के साथ ट्रॉफी को लेकर टक्कर भी दिखाई दी। एल्विश शो के विनर बने और अभिषेक (Abhishek Malhan) फर्स्ट रनर-अप रहे। शो खत्म होने के बाद भी दोनों दोस्ती बरकरार रही, लेकिन अब एल्विश और अभिषेक एक-दूसरे पर तंज कसते नजर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

वीडियो में एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने पहले कैरी मिनाटी का नाम लिया। उन्होंने कहा कि कैरी मिनाटी को माइक की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वह ज्यादा चिल्लाता है। कैरी मिनाटी के बाद उन्होंने निश्चय का मजाक उड़ाया। मुझे लगता है कि दूसरे कंटेस्टेंट निश्चय भाई होने चाहिए क्योंकि वह मल्हान फैमिली से हैं। उनके परिवार से हर एक शख्स बिग बॉस में जाना चाहिए, रनर-अप की पॉजिशन के लिए यार।

इसका जवाब देते हुए अभिषेक (Abhishek Malhan) ने कमेंट में लिखा- “अरे एल्विश (Elvish Yadav) भाई निश्चय सरकार से अवॉर्ड जीता था। आपको सरकार से क्या मिला था।”

Must Read: Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal: पैपराजी के सामने सोनाक्षी सिन्हा ने फ्लॉन्ट की जहीर के नाम की मेहंदी, देखें वीडियो