Elvish Yadav and Munawar Faruqui: एल्विश यादव का मुनव्वर फारुकी पर कमेंट ‘बिग बॉस जीतने के बाद सबका बुरा टाइम शुरू’
Elvish Yadav and Munawar Faruqui: ‘बिग बाॅस 17’ विनर मुनव्वर फारुकी का विवादों से पुराना नाता है। अक्सर मुनव्वर किसी ना किसी कंट्रोवर्सी में फंसते रहते हैं। बुधवार सुबह खबर आई कि मुनव्वर फारुकी को हुक्का बार रेड में हिरासत में ले लिया गया है हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था।
इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। वहीं अब मुनव्वर को लेकर आई इस खबर पर बिग बाॅस ओटीटी विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) का रिएक्शन सामने आया है।
Biggboss Jeetne Ke Baad Sabka Bura Time Shuru Hojaata Hai Kya????
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) March 27, 2024
एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा- ‘बिग बॉस जीतने के बाद सबका बुरा टाइम शुरू हो जाता है क्या????।’ अब एल्विश का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि एल्विश भी हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं। एल्विश पर सापों और उनके जहर सप्लाई करने का आरोप लगा था।
बता दें कि स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूक साल 2021 में एक स्टैंड-अप शो के दौरान हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने के बाद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी और उन्हें एक महीने जेल में रहना पड़ा था।
Must Read: ग्रीन वेलवेट सूट में पंजाबी मुटियार बन Rubina Dilaik ने चुराया दिल