Emraan Hashmi intimate scene: जाने इमरान हाशमी ने कैसे शूट किया था आशिक बनाया का इंटीमेट सीन?
Emraan Hashmi Intimate Scene: एक्टर इमारन हाशमी (Emraan Hashmi) ने कई फिल्मों में इंटीमेट सीन्स दिए हैं. उनकी फिल्में काफी चर्चा में रहती थीं. उनकी सीरियल किसर की इमेज बन गई थी. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि इंटीमेट सीन्स कैसे शूट होते हैं.
इमरान (Emraan Hashmi) ने बताया था कि आशिक बनाया सॉन्ग से पहले उन्होंने च्युइंग गम भी खाई थी. लल्लनटॉप से बातचीत में उस गाने की शूटिंग कैसे हुई और वो कैसा फील कर रहे थे इसे लेकर इमरान ने कहा था- ‘मैंने उस सीन को लेकर इतना सोचा नहीं था. डायरेक्टर ने कहा कि ऐसे एक सीन शूट करना है तो हमने कर लिया. अगर मैं इतना मैं सोचता या प्रेशर लेता तो शायद मैं करता भी नहीं. हम एक्टर्स हैं, हमें काम दिया जाता है और हम कर लेते हैं. हम लोगों को बिल्कुल मजा नहीं आता है.’
View this post on Instagram
कैसे शूट होते हैं इंटीमेट सीन?
इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने बताया था कि इंटीमेट सीन कैसे शूट होते हैं. इमरान ने कहा था- ये टेक्निकल है. एक लिमिटेड क्रू के साथ आप शूट करते हो, फिर भी इसमें कोई मजे वाली बात है नहीं. आप जैसे बाकी सीन शूट करते हैं वैसे ही ये भी होते हैं. मुझे कभी भी ऐसे सीन में नर्वसनेस नहीं थी. हिंदी फिल्मों में इस तरह के सीन्स ऑडियंस के लिए डायजेस्ट करने मुश्किल थे. बहुत लोगों ने ये भी कहा था कि ये फिल्में हमारे कल्चर को खराब कर रही हैं. लेकिन ऑडियंस ने इसे पसंद किया.
लिपलॉक सीन पर इमरान (Emraan Hashmi) ने कहा था- ‘कभी कभी ये ऑरिजनली शूट होते हैं और कभी कभी अलग-अलग शूट होते हैं और बाद में मिला दिया जाता है. और व्यूअर्स को लगता है कि ये सीन दोनों के बीच शूट किया जा रहा है.’
Must Read: Salman Khan Video: सिगरेट पीते दिखे सलमान खान, कश लगाते वीडियो आया सामने