Gadar 2: रिलीज से पहले ही फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर
Gadar 2 Box Office Collection: 22 साल के लंबे इंतज़ार के बाद आ रही सनी देओल की गदर 2 (Gadar 2) सही मायने में बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने की तैयारी कर चुकी है। ये हम नहीं फ़िल्म की एडवांस बुकिंग के आँकड़े कह रहे हैं । अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत गदर 2 की एडवांस बुकिंग पिछले हफ्ते ही शुरू हुई थी और इसके बाद से ही फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया था। ट्रेड एक्सपर्ट को भी गदर 2 के धमाकेदार ओपनिंग की पूरी उम्मीद है।
धमाकेदार है गदर 2 की एडवांस बुकिंग
आज शाम 4:30 बजे आई लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, गदर 2 (Gadar 2) ने भारत के प्रमुख मल्टीप्लेक्स में अपने पहले दिन के लिए लगभग 1,80,000 से अधिक टिकट बेचे हैं। रिलीज़ के पहले दिन की टिकटों की बिक्री की डिटेल इस प्रकार है-
पीवीआर: 52,250
आईनॉक्स: 42,800
सिनेपोलिस: 28,300
मिराज: 17,500
राजहंस: 15,000
तरंग: 8,594
मूवीटाइम: 7,560
मूवीमैक्स: 7,000
एम2के: 1,944
सिटीप्राइड: 1,661
कुल मिलाकर रिलीज़ के पहले दिन यानी 11 अगस्त के लिए लगभग 1,82,609 टिकटें बिक चुकी हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है की, इसमें भारत के सभी सिंगल-स्क्रीन थिएटरों की टिकट बिक्री शामिल नहीं है।
गदर 2 (Gadar 2) इस साल किसी बॉलीवुड फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक फ़िल्म के रूप में उभरने के लिए तैयार है । ट्रेड एक्सपर्ट से हुई बातचीत पर आधारित बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, गदर 2 (Gadar 2) अपने पहले दिन 35 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
Must Read: Yaariyan 2: जानिए फिल्म यारियां 2 में कौन-कौन से एक्टर और एक्ट्रेस दिखाई देंगे?
गदर 2 (Gadar 2) पूरे 22 साल बाद आ रही है इसलिए इसके लिए दर्शकों का उत्साह देखने लायक़ है । निर्देशक-निर्माता अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित, गदर 2, 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दिलचस्प बात यह है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फ़िल्म ओह माय गॉड 2 से टकराएगी।