Adipurush Collection: नए डायलॉग्स भी नहीं बढ़ा पाए ‘आदिपुरुष’ की सांसें, 7 दिन बाद फिल्म धड़ाम से गिरी
Adipurush Collection: डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) पिछले शुक्रवार बहुत धूमधाम से थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस गुरुवार फिल्म ने अपने 7 दिन पूरे कर लिए. इस सात दिन में फिल्म का सफ़र ऐसा रहा जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं रही होगी. प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ने पहले दिन ही रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग की. शुक्रवार को प्रभास की फिल्म ने ऑलमोस्ट 86 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था.
‘आदिपुरुष’ (Adipurush) बॉलीवुड के लिए पहली फिल्म बनी जिसने पहले दिन इंडिया में 100 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया. मगर इतनी शानदार शुरुआत के बाद 7वें दिन तक आते-आते फिल्म का जो हाल हुआ है, वो बहुत शॉकिंग है. पहले 3 दिन में ही ‘आदिपुरुष’ का इंडिया कलेक्शन 220 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका था. मगर सोमवार से फिल्म की कमाई जो गिरावट आई, वो गुरुवार तक लगातार जारी है. फिल्म की कमाई ऐसे गिरी जैसे आसमान में प्लेन क्रैश होता है.
गुरुवार का कलेक्शन
‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के 7वें दिन यानी गुरुवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स आने लगी हैं. और शुरुआती अनुमान बताते हैं कि गुरुवार की कहानी भी बुधवार से कुछ अलग नहीं है. रविवार को फिल्म का इंडिया कलेक्शन 69 करोड़ रुपये के करीब था, लेकिन सोमवार को इसने सिर्फ 16 करोड़ की कमाई करके ट्रेड एक्सपर्ट्स को शॉक कर दिया. इसके बाद से फिल्म की कमाई हर रोज, पिछले दिन के मुकाबले लगातार गिर रही है.
Must Read: Lust Stories 2: लस्ट स्टोरीज़ 2 में दिखेगी तमन्ना-विजय की बेहतरीन लव स्टोरी
अनुमान बताते हैं कि गुरुवार को ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) ने बॉक्स ऑफिस पर 5 से 6 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है. बुधवार को फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसके मुकाबले अगले दिन का कलेक्शन फिर से गिर गया है. रिपोर्ट्स कहती हैं कि ‘आदिपुरुष’ के हिंदी वर्जन ने 7वें दिन, 3 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई नहीं की है. याद दिला दें, ये वही फिल्म है जिसने पहले दिन 89 करोड़ रुपये का नेट इंडिया कलेक्शन किया था.
विवाद का इलाज खोजने से भी नहीं हुआ फायदा
रामायण पर बेस्ड प्रोजेक्ट, ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) की कंटेंट और डायलॉग के लिए इतनी आलोचना हुई कि पहले दिन के बाद से ही फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को अपनी सफाई देनी शुरू करनी पड़ी. हालांकि, अंत में यही तय हुआ कि फिल्म के सभी विवादित डायलॉग बदल दिए जाएं. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स देखें तो नए डायलॉग्स जोड़ने के बाद भी ‘आदिपुरुष’ को खास फायदा नहीं हुआ है और फिल्म की कमाई गिरी ही है.
पहले 3 दिन में 220 करोड़ रुपये कमा लेने वाली ‘अदिपुरुष’ (Adipurush) का फर्स्ट वीक कलेक्शन 260 करोड़ रुपये के आसपास है. यहां से फिल्म का हाल बहुत ख़राब नजर आ रहा है और दूसरे हफ्ते में थिएटर्स में इसका हाल और खराब होता दिख रहा है. ये देखना दिलचस्प होगा कि दो हफ्ते बाद फिल्म 300 करोड़ के मार्क तक भी पहुंच पाती है या नहीं.
अगले शुक्रवार कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ भी थिएटर्स में रिलीज होगी, जिसके लिए सॉलिड माहौल बनता नजर आ रहा है. अगर कार्तिक की फिल्म ने शुक्रवार से अच्छी शुरुआत की, तो दो हफ्ते बाद ही थिएटर्स में ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का डब्बा बंद होना लगभग तय नजर आ रहा है.