Fighter Box Office Collection: पहले दिन फ्लाइट की रफ्तार से भी तेज उड़ी फिल्म ‘फाइटर’, बॉक्स ऑफिस पर की शानदार लैंडिंग
Fighter Box Office Collection: देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर 25 जनवरी को ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) रिलीज हुई. फिल्म में ऋतिक के साथ अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण भी अहम रोल में हैं. ‘फाइटर’ की कहानी पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर हुई एयर स्ट्राइक से प्रेरित है. ऋतिक और दीपिका की फिल्म को क्रिटिक्स और जनता का काफी प्यार मिल रहा है. जानते हैं कि जनता का प्यार पाने वाली पिक्चर ने पहले दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
‘फाइटर’ फर्स्ट डे कलेक्शन
ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ (Fighter) को लेकर काफी दिनों से बज बना हुआ था. उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म थिएटर्स में धमाल मचाएगी. हुआ भी वैसा ही. कम से कम पहले दिन के बिजनेस को देखकर ये कहा जा सकता है. ऋतिक और दीपिका की फिल्म ने धमाकेदार अपोनिंग की है. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फाइटर’ ने पहले दिन करीब 22 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन इससे भी ज्यादा बेहतर होगा. ‘फाइटर’ ने ओपनिंग डे के लिए 2,79,367 टिकट बेचकर करीब 8.4 करोड़ की एडवांस बुकिंग पक्की कर ली थी. वहीं अब लॉन्ग वीकेंड का फिल्म को अच्छा फायदा मिलना तय है.
#OneWordReview…#Fighter: BRILLIANT.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️½#War. #Pathaan. Now #Fighter. Director #SiddharthAnand scores a hat-trick… Aerial combat, drama, emotions and patriotism, #Fighter is a KING-SIZED ENTERTAINER, with #HrithikRoshan’s bravura act as the topping… JUST DON’T… pic.twitter.com/t9fmssfw2P— taran adarsh (@taran_adarsh) January 24, 2024
बात करें ऋतिक की पिछली फिल्मों की, तो ‘विक्रम वेधा’ का ओपनिंग कलेक्शन करीब 10.58 करोड़ था. इस हिसाब से ‘फाइटर’ के अपोनिंग कलेक्शन ने ‘विक्रम वेधा’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पर फिल्म इस मामले में ‘वॉर’ से पीछे रह गई. ‘वॉर’ का ओपनिंग कलेक्शन 51.6 करोड़ (हिन्दी) था. ‘फाइटर’ (Fighter) को अच्छी शुरुआत तो मिल गई है. अब देखते हैं कि फिल्म दूसरे दिन कितने करोड़ की कमाई करती है.
सिद्धार्थ आनंद ने किया है निर्देशन
‘फाइटर’ (Fighter) का निर्देशन ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म को 2D, ‘3D, IMAX 3D, 4DX 3D, ICE 3D और IMAX 2D वर्जन में रिलीज किया गया है. फिल्म में दीपिका, ऋतिक, अनिल कपूर के अलावा करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा समेत कई स्टार्स अपनी पावरफुल एक्टिंग से दिल जीतते दिखे.
Must Read: Munawar Faruqui in Bigg Boss: मुनव्वर फारुकी की रोहित शेट्टी ने लगाई क्लास, जाने क्यों फटकार लगाई
‘फाइटर’ (Fighter) से दर्शकों को पहली बार ऋतिक और दीपिका की जोड़ी पर्दे पर देखने को मिली है. ऋतिक-दीपिका की केमिस्ट्री से दर्शकों को काफी उम्मीद थी, जिस पर वो एकदम खरे उतरे हैं. है ना?