Esha Deol Rakhi Shagun: जाने सनी देओल-बॉबी देओल से कितना मिला है ईशा को राखी पर शगुन, ईशा ने खुद बताया

Esha Deol

Esha Deol Rakhi Shagun:एक्टर धर्मेंद्र ने दो शादियां की थी. पहली शादी से उन्हें दो बेटे सनी और बॉबी देओल और दो बेटियां अजीता और विजेता हैं. वहीं दूसरी शादी से उन्हें दो बेटियां ईशा (Esha Deol) और अहाना देओल हैं. ईशा देओल अपने सौतेल भाई सनी देओल और बॉबी देओल के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करती हैं.

सनी-बॉबी को राखी बांधती हैं ईशा

ईशा (Esha Deol) भाईयों संग राखी भी सेलिब्रेट करती हैं. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि राखी शगुन में उन्हें क्या मिलता था. बॉलीवुड शादीज के मुताबिक, ईशा ने कहा था- हां, ये एक बहुत अच्छा ट्रेडिशन है. हम इसका इंतजार करते हैं. जब हम बच्चे थे तो अपने पिता को भी राखी बांधते थे. जो कि बहुत अच्छा था. तो उनसे और भाईयों से मुझे अच्छा अमाउंट मिल जाता था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)

ईशा को मिलता है इतना राखी शगुन

हेमा मालिनी की बायोग्राफी Beyond the Dreamgirl में ईशा ने बताया था कि हर साल राखी के त्योहार पर वो अपने भाईयों को राखी बांधती हैं. ईशा (Esha Deol) ने ये भी बताया था कि उनके कई भाई हैं तो उन्हें 500 से 5000 तक रुपये मिल जाते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि वो इस पैसे को यूज नहीं करती क्योंकि ये शगुन होता है.

कैसा है सनी और बॉबी संग रिश्ता?

आगे उन्होंने कहा था, ‘मुझे अपने और सौतेले भाईयों के बीच के रिश्ते के बारे में दुनिया को बताने की जरुरत नहीं है. मुझे पता है कि दुनिया हमारे रिश्ते के बारे में अलग तरीके से बात करती है. देओल फैमिली अपने रिश्ते का शोऑफ नहीं करती है. सनी भईया बहुत इनोवेटिव और दिल से बहुत अच्छे इंसान हैं. मैं उन्हें पिता की तरह ट्रीट करती हूं. बॉबी भईया का बिहेवियर भी बहुत अच्छा है, पर वो थोड़े से रिजर्व हैं.’

Must Read: Khushi Kapoor Plastic Surgery: खुशी कपूर ने स्वीकारा करवाई थी प्लास्टिक सर्जरी, जाने क्या थी समस्या