Govinda and Salman Khan: गोविंदा ने किया था सलमान खान पर दो बार एहसान, जानें किस्सा
Govinda and Salman Khan: बॉलीवुड में जब पुराने और अच्छे दोस्तों की बात आती है तो सलमान खान और गोविंदा (Govinda and Salman Khan) का नाम जरूर लिया जाता है. एक दौर था जब गोविंदा के सितारे आसमान में थे और एक वक्त आया जब सलमान खान की किस्मत अच्छी चल रही थी. दोनों ने एक-दूसरे के बुरे समय में मदद की और ये बड़ी बात है.
गोविंदा और सलमान खान (Govinda and Salman Khan) 90’s से एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. 90’s में जब गोविंदा की किस्मत अच्छी चल रही थी तब उन्होंने सलमान खान की मदद की थी. गोविंदा ने ये मदद एक नहीं दो बार की और उनका ये पुराना किस्सा फेमस हो गया था.
गोविंदा और सलमान खान का पुराना किस्सा
90’s में गोविंदा ने सबसे ज्यादा हिट फिल्में दीं और उनके पास ढेरों फिल्में थीं. उस समय उनके पास फिल्में ज्यादा थीं और लोग उनसे काम मांगते थे. ऐसा ही एक वाक्या था जब गोविंदा ने सलमान खान की मदद की थी. दरअसल, गोविंदा ने एक इंटरव्यू में सलमान खान के साथ अपनी दोस्ती का किस्सा बताया.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा (Govinda and Salman Khan) ने डेविड धवन के साथ बैक टू बैक फिल्में साइन की थीं उनमें से ‘जुड़वा’ और ‘बीवी नंबर 1’ भी थी. गोविंदा उसी दौर में डेविड धवन की दूसरी फिल्में भी कर रहे थे. गोविंदा ने बताया था कि एक बार सलमान खान का फोन आया और उन्होंने उनसे एक-दो फिल्म मांगी.
सलमान खान के पास फिल्में नहीं थीं इसलिए उन्होंने गोविंदा से मदद की. गोविंदा ने प्रोड्यूसर्स से मिलकर ‘जुड़वा’ और ‘बीवी नंबर 1’ सलमान खान को दिलवाई और ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और सलमान के करियर में कुछ हिट फिल्में जुड़ीं.
सलमान खान ने भी की थी गोविंदा की मदद
गोविंदा ने सिर्फ अपना फेवर नहीं बताया बल्कि उन्होंने सलमान खान की दरियादिली के बारे में भी बताया था. गोविंदा ने कहा था कि जब उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं तब उन्होंने सलमान खान (Govinda and Salman Khan) से काम मांगा था. तब सोहेल खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म पार्टनर में गोविंदा की एंट्री सलमान ने कराई थी जिसका निर्देशन भी डेविड धवन ने ही किया था.
Must Read: Sara Ali Khan Video: सारा अली खान के कपड़ों पर गिरा जूस, एयर होस्टेस को लताड़ा, देखें वीडियो