Gurucharan Singh Missing: रोशन सिंह सोढ़ी हुए लापता पिता का बर्थडे सेलिब्रेट करने दिल्ली गए थे

Gurucharan Singh

Gurucharan Singh Missing: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढी का किरदार प्ले करने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो पिछले चार दिनों से लापता हैं। इस बात की जानकारी उनके पिता की ओर से दिल्ली पुलिस को दी गई है। बताया जा रहा है कि पिछले चार दिनों से उनका कुछ भी पता नहीं है। खबरों में पिता के हवाले से कहा जा रहा है कि गुरुचरण सिंह सोमवार के दिन दिल्ली एयरपोर्ट के घर से निकले थे और मुंबई जा रहे थे लेकिन, वो ना मुंबई पहुंचे और ना ही घर लौटे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) के पिता ने दिल्ली पुलिस स्टेशन जाकर पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट में लिखा गया है कि उनके बेटे गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे मुंबई जाने के लिए निकले थे। वो फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट गए थे, लेकिन वो ना तो मुंबई नहीं पहुंचे और ना ही घर लौटे। फोन से एक्टर से कोई कॉन्टेक्ट भी नहीं हो पा रहा है। उनके पिता ने कहा कि गुरुचरण मानसिक रूप से स्थिर है। उन्होंने बेटे की तलाश की लेकिन पता नहीं चल पाया। रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि एक्टर पिता का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए दिल्ली गए थे।

छोड़ दिया था ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’

आपको बता दें कि गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) आखिरी बार टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नजर आए थे। इसमें रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार को प्ले करके उन्होंने पॉपुलैरिटी हासिल की थी। बाद में उन्होंने शो को छोड़ दिया था। गुरुचरण ने अपने पिता के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का हवाला देते हुए इस टीवी शो को छोड़ दिया था। उनका कहना था कि वो अपना सारा समय परिवार को देना चाहते हैं। हालांकि, खबर ये भी थी कि शो के मेकर्स ने अन्य कलाकारों के जैसे ही गुरुचरण को भी उनकी बकाया राशि नहीं दी थी। जब जेनिफर मिस्त्री ने इसके खिलाफ उठाई थी तो मेकर्स ने उनका बकाया पैसा लौटाया था।

Must Read: सुर्ख लाल लहंगे में Aarti Singh का लुक