Half Pants Full Pants Web Series Download Available on Movies Mania and Telegram to Watch Online
ऐसी होगी सीरीज की कहानी
हाफ पैंट्स फुल पैंट्स का ट्रेलर रिलीज, खट्टी-मीठी यादों से भरी होगी सीरीज
Cast : सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni), आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi), अश्वनाथ अशोक कुमार (Ashwanth Ashokkumar)
Director: आनंद सस्पी (Anand Suspi)
कहानी –
इस फिल्म की कहानी आनंद के इर्द गिर्द घूमती है। आनंद एक रेलवे गार्ड का बेटा है, जिसका हर दिन सपना बदल जाता है, कभी उसे ‘ब्रूस ली’ तो कभी ‘मेनगेट किंग’ तो कभी ‘डिटेकटिव’ बनना होता है। जो भी काम वो दूसरो को करते देखता है बस वो भी उसी चीज़ के पीछे भागना शूरू कर देता है। उसके घरवारे उसकी इन हरकतों से परेशान आ जाते है। एक दिन आनंद घर छोड़ कर भाग जाता है क्योंकी उसे म्यूजिकल बैंड में काम करना था, उसके मां बाप उसे ढूंड लेते हैं और आनंद को भी समझ आ जाता है कि यह उसका गलत कदम था।
रिव्यू –
यह सीरिज हमें बताती है कि कैसे बच्चों के सपने समय के साथ बदल जाते हैं और ऐसा होना जरूरी भी है क्योंकी तभी वे खुद को ढूंड पाते हैं। यह सीरीज़ न केवल एक बच्चे की मासूमियत भरी निगाहों से दुनिया की झलक दिखाती है, बल्कि बच्चे बनाम बड़े की जगजाहिर कहानी को भी दर्शकों के आगे बड़े ही अच्छे तरिके से पेश किया गया है। इस फिल्म में हर चीज़ बाकमाल है। फिर चाहे वो स्टार कास्ट हो या स्क्रीनप्ले हर चीज़ अपने आप में एकदम परफेक्ट है। यह सीरीज कॉमेडी,ड्रामा और इमोशन से भरपूर है।
Half Pants Full Pants (2022) Hindi Full Movie Watch Online HD Download | Prime Video Video 720p, 480p Online in HD Quality
अगर आपको Half Pants Full Pants movie download करना हैं या ऑनलाइन फ्री में देखना हैं
इस फिल्ल्म को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आप Movies4u वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चेतावनी*
ये पोस्ट हमने शिक्षा के उद्देश्य से लिखा हैं, हम किसी भी फिल्म के सामग्री की चोरी सख्त खिलाफ़ हैं , हमारा उदेय्श इसे बढ़ावा देना नही हैं | आप किसी भी फिल्म को उसके वास्तविक रिलीज़ हुए जगह से ही डाउनलोड करें |