Hanuman Box Office: हनुमान’ के हिंदी वर्जन ने 4 दिन में कमाए KGF से ज्यादा, बनी साल की पहली हिट, जानें कमाई
फिल्म प्रेमियों में इन दिनों जिस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो है ‘हनुमान’. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से आई इस सुपरहीरो फिल्म की कहानी, भगवान हनुमान की शक्तियों पर बेस्ड है. ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन के साथ इसे हिंदी में भी डबिंग के साथ रिलीज किया गया. पहले दिन बहुत लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को, शुक्रवार से ही जनता ने सॉलिड रिस्पॉन्स दिया. ‘हनुमान’ ए रिव्यू भी अच्छे रहे और जनता भी इसकी जमकर तारीफ कर रही है.
Hanuman Movie Download Download Hanuman (2024) Hindi ORG Dubbed Full Movie
तेलुगू एक्टर तेज सज्जा स्टारर ‘हनुमान’ को जनता की इस तारीफ ने बॉक्स ऑफिस पर भी सॉलिड स्टार्ट दिलवाया. पहले वीकेंड में सॉलिड कलेक्शन करने वली इस फिल्म ने सोमवार को भी शानदार कमाई जारी रखी और 4 दिन बाद इसका कलेक्शन बड़ा दमदार है. बिना किसी बड़े सुपरस्टार, बिना किसी खास प्रमोशन के आई ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर ऐसी स्पीड से कमा रही है, जो साउथ की कई बड़ी हिंदी हिट्स से बेहतर है.
आईएमडीबी पर 9 रेटिंग
तेलुगु वर्जन ने नॉर्थ इंडिया में शुक्रवार को 24 लाख, शनिवार को 40 लाख और रविवार को 45 लाख रुपये कमाए थे। टोटल कमाई 1.09 करोड़ रुपये है। 15 जनवरी तक फिल्म की IMDB रेटिंग 10 में से 9 दिख रही थी। यह 7.5 हजार लोगों की वोटिंग के आधार पर है। मूवी 2 घंटे 38 मिनट की है। यह एक सुपरहीरो स्टोरी है। इसमें अंजनाद्री नाम की जगह पर हीरो को हनुमान के सुपरपावर्स मिल जाते हैं। फिल्म में लीड रोल तेजा सज्जा ने निभाया है। डायरेक्टर प्रशांत वर्मा हैं।
‘पुष्पा’ की टक्कर में ‘हनुमान’
एसएस राजामौली की हिंदी फिल्मों को छोड़ दें तो, अल्लू अर्जुन की पैन इंडिया हिट ‘पुष्पा: पार्ट 1’ (हिंदी) ने पहले 4 दिन में 16.38 करोड़ रुपये कमाए थे. जबकि यश को पूरे देश का फेवरेट बनाने वाली ‘KGF: चैप्टर 1’ (हिंदी) ने पहले 4 दिन में 12 करोड़ से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया था. ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ के हिंदी वर्जन ने पहले 4 दिन में 9 करोड़ से थोड़ा ज्यादा नेट कलेक्शन किया था.